Advertisment

रायपुर स्टेशन पर आज और कल नहीं रुकेंगी ट्रेनें, ये ट्रेंने रहेंगी रद्द; अन्य ट्रेनों का उरकुरा में होगा स्टापेज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर स्टेशन पर आज और कल नहीं रुकेंगी ट्रेनें, ये ट्रेंने रहेंगी रद्द; अन्य ट्रेनों का उरकुरा में होगा स्टापेज

RAIPUR. रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार से शुरू हुए मेगा ब्लॉक के कारण यहां ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। दरअसल रायपुर स्टेशन में रेलवे यार्ड के आधुनिकीकरण के अनेक काम तेजी से चल रहा है। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कतें खड़ी हो रही है। रेलवे के अनुसार काम के चलते आज (9 मई) एक भी ट्रेनों का ठहराव रायपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा। यह स्थिति बुधवार (10 मई) को भी रहेगी। उसके बदले उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें ठहरेगी। यात्रा के दौरान ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के संबंध में जानकारी के लिए यात्री 0771-2252500 पर फोन कर सकते है।





रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी





इसके साथ ही रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों की एंट्री बंद होने के साथ ही यहां से गुजरने वाली 29 ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जाएगा। बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने उरकुरा स्टेशन का सर्वे करने के बाद ट्रेन को दो बार रोकने का निर्णय लिया है। इंजन सहित आधी बोगियां पहले प्लेटफार्म पर रुकेंगी। इतनी बोगियों के यात्रियों के उतरने-चढ़ने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाकर आधी बोगियों को प्लेटफार्म पर लाया जाएगा, ताकि बाकी यात्री उतर-चढ़ सकें। ट्रेन को दो बार रोकने के लिए हर गाड़ी का स्टॉपेज 2 मिनट से बढ़ाकर 5 से 7 मिनट तक किया जाएगा। इससे सभी यात्री चढ़-उतर सकेंगे। 





ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

Advertisment







  • रायपुर-दुर्ग के बीच 8 मेमू स्पेशल रहेंगी कैंसिल।



  • बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल


  • गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
  • Advertisment



  • टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल और दुर्ग- विशाखापटनम।






  • ये ट्रेनें रायपुर से नहीं उरकुरा स्टेशन से चलेंगी

    Advertisment





    भोपाल-दुर्ग अमरकंटक, हावड़ा-मुंबई मेल, कोरबा-अमृतसर, हावड़ा-मुंबई, बिलासपुर-तिरुनेलवेली, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी, पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि, दरभंगा-सिकंदराबाद, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस,सूरत-पूरी एक्सप्रेस, कुर्ला- कामाख्या, इंदौर-पूरी, दुर्ग-निज़ामुद्दीन, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-हटिया स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को उरकुरा में रोका जाएगा।





    ये खबर भी पढ़िए...





    Advertisment







    ये ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी







    • भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर जाएगी। इस गाड़ी का उरकुरा स्टेशन में अस्थायी ठहराव रहेगा।

    Advertisment



  • गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर -जबलपुर -कटनी होकर चलेगी।


  • दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया -जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।


  • छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी -जबलपुर -गोंदिया होकर चलेगी।
  • Advertisment



  • कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर -टिटलागढ़ होकर चलेगी।


  • विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा -बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी ।


  • बिलासपुर- तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-टिटलागढ़ होकर चलेगी।


  • सूरत-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।



     




  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Railway passengers in Chhattisgarh increased problems of railway passengers in Raipur trains will not stop at Raipur station छत्तीसगढ़ में में रेल यात्री रायपुर में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी रायपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेनें
    Advertisment