रायपुर में प्रेमी और भाई के साथ मिलकर युवती ने बनाया गैंग, नाबालिग भाई से कराती थी रैकी, 28 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में प्रेमी और भाई के साथ मिलकर युवती ने बनाया गैंग, नाबालिग भाई से कराती थी रैकी, 28 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद




नितिन मिश्रा, Raipur. चोरी के लिए प्रेमी और नाबालिग भाई के साथ गैंग बनाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। राजधानी में युवती ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर सिलेसिलेवार कई चोरियाँ की। पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो इनके पास से क़रीब 28 लाख रुपए के चोरी के सामान बरामद हुए हैं।इनमें तीन लाख के ज़ेवरात और मोबाईल फ़ोन शामिल हैं। युवती इस कदर शातिर थी कि, जैसे ही पुलिस ने इसके नाबालिग भाई को पकड़ा, युवती फ़रार हो गई थी।



भाई से रैकी कराती थी, प्रेमी से सामान बिकवाती थी




गैंग चला रही युवती निधि मानिकपुरी अपने नाबालिग भाई से रैकी कराती थी, छोटा होने की वजह से सूने घरों में घुस जाता था। जिसके बाद वह चोरी कर लेती थी। प्रेमी गौतम बघेल जिसके साथ वह लिव इन में रहती थी, उससे वह चोरी का सामान बिकवा देती थी। इस पूरे खेल में वह सीधी भुमिका में आती नहीं थी। 





भाई और प्रेमी पहले जेल जा चुके




युवती के ही फेर में उसका नाबालिग भाई पहले भी चोरी के मामले में किशोर न्यायालय जा चुका है।इसका लिव इन पार्टनर भी चोरी के मामले में पहले जेल जा चुका है,लेकिन तब किसी का ध्यान नहीं गया कि, इसके पीछे युवती ही मास्टर माईंड है। एडिशनल एसपी क्राईम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया  “पूर्व में चोरी के ही अलग अलग मामलों में नाबालिग और उसका प्रेमी जेल जा चुके हैं। जिस चोरी की घटना से हम इन तक दूबारा पहुँचे तो हमें शक हो गया कि, घटना में मुख्य किरदार वह युवती ही है। पूछताछ के बाद हमारा शक सही निकला।”


रायपुर न्यूज रायपुर में 28 लाख बरामद छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज रायपुर चोरी का 28 लाख रुपये का माल बरामद 28 lakh recovered Chhattisgarh Latest News Raipur News Raipur Stolen goods worth Rs 28 lakh recovered छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment