छत्तीसगढ़ को जुलाई में मिलेगी पहली अंतर्राष्ट्रीय टेनिस एकेडमी! 500 VIP सिटिंग के साथ 3 हजार से ज्यादा दर्शकों की बैठने की क्षमता

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ को जुलाई में मिलेगी पहली अंतर्राष्ट्रीय टेनिस एकेडमी! 500 VIP सिटिंग के साथ 3 हजार से ज्यादा दर्शकों की बैठने की क्षमता




नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में राज्य की पहली टेनिस एकेडमी बनाई जा रही है। जिसका लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह टेनिस एकेडमी 4 एकड़ में बनाई गई है। जिसकी लागत 17  करोड़ 75 लाख रुपए है। इसमें पांच प्रकार के कोर्ट के साथ सिंथेटिक और प्रैक्टिस कोर्ट बनाए जा रहे हैं। टेनिस एकेडमी को जुलाई में शुरू किया जा सकता है।




4 एकड़ में बन रही एकेडमी 



जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के पास 4 एकड़ की भूमि पर टेनिस एकेडमी बनाई जा रही है। इस टेनिस एकेडमी में सिंथेटिक कोर्ट के साथ-साथ पांच प्रैक्टिस सिंथेटिक कोर्ट्स भी बनाए जा रहे हैं। जिसमें अल्ट्राकुशन की 9 लेयर के सिंथेटिक सरफेस का यूज होगा। इसे 6038 वर्गमीटर में बनाया गया है, इसमें 500 VIP सिटिंग के साथ कुल 3000 दर्शकों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही 150 कारों की पार्किंग की व्यवस्त है। इस जगह को खेलगढ़ के नाम से विकसित किए जाने की तैयारी है। 



मिलेंगी ये सुविधायें 



टेनिस एकेडमी में हॉस्टल और ऐडमिन बिल्डिंग बनाई जा रही है जो AC युक्त होंगी। हॉस्टल बिल्डिंग्स में इंडोर गेम्स भी उपलब्ध रहेंगे। जिसमें टेबल टेनिस, कैरम, पूल होंगे। 

साथ ही इसके ग्राउंड फ़्लोर में दो चेंजिंग रूम, दो हॉल, रिसेप्शन और वेटिंग रूम होगा। फर्स्ट फ्लोर की बात करें तो वहां डाइनिंग रूम, वेटिंग रूम और जिम की सुविधा मिल सकेंगी। 



नाइट मैच का भी उठा सकेंगे लुफ्त



छत्तीसगढ़ में बन रही इस पहली टेनिस एकेडमी में डे नाईट मैच का आयोजन हो सकेगा, नाइट मैच की ऑडकास्टिंग के लिए 400 व 200 वॉट की LED लाइट के साथ पॉवर सप्लाई के लिए 315 केवी के सब स्टेशन लगाए जाएंगे। 



अन्य खेलों के लिए जगह बाकी



जानकारी के अनुसार टेनिस एकेडमी के पास अभी 6 एकड़ की ज़मीन ख़ाली पड़ी हुई है जिसमें आने वाले समय में स्विमिंगपुल, बैडमिंटन कोर्ट, बोलीबॉल, टेबल टेनिस जैसे खेलों के लिए उपयोग किया जाएगा।


रायपुर न्यूज अंतर्राष्ट्रीय अकादमी खेल छत्तीसगढ़ पहली अंतरराष्ट्रीय टेनिस अकादमी International Academy Sports chattisgarh Raipur News First international Tenis Academy छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment