रायपुर में इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, इसलिए लिया गया फैसला 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, इसलिए लिया गया फैसला 

RAIPUR. देश-दुनिया में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, दुर्ग में एक एक्टिव केस को छोड़ दिया जाए तो पूरे प्रदेश में केस नहीं हैं। इसके बाद भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जैसे शहरों में लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं। इन सबके बीच रायपुर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में या सार्वजनिक जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 



कलेक्टर ने अधिकारियों दिए निर्देश



इसके साथ ही कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। कलेक्टर के मुताबिक रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित होगा। इसके लिए अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे होगी। 



गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2023 को रात के समय सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इच्छुक विभाग झांकियां निकालेंगे। राजधानी के सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पहले कर लिए जाएंगे। कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करने के बाद जिला स्तरीय पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़ें...



उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने गौ तस्करों की पिकअप में लगाई आग, सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया



इन विभागों को मिली ये जिम्मेदारी 



गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर कलेक्टर ने कल समीक्षा बैठक के बाद विभागों को जिम्मेदारी दी है। पुलिस विभाग के अधिकारी मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त नगर निगम रायपुर को पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई और पीने की पानी की व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली व्यवस्था, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टॉफ और दवा समेत एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Republic Day Chhattisgarh Cultural program Raipur 26 January 2023 No cultural program Republic Day Raipur छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 जनवरी 2023 रायपुर में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं