नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी में ट्रैफिक पुलिस एक नया प्रयोग करने जा रही है। पुलिस ने शहर में पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल लाया है। इससे शहर के लोगों की सुविधा बढ़ सकेगी। और परिवर्तित मार्ग करने की जगह पर बोर्ड की जगह इन सिग्नल्स का प्रयोग किया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि लोगों की परेशानी कम होगी।
छत्तीसगढ़ में पुलिस की पहल
पुलिस ने शहर में परिवर्तित मार्ग की जानकारी देने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्रैफिक सिग्नल की एंट्री शहर में कराई है। कई बार रूट के बदल जाने से लोगों समय खराब होता है इसके जरिए लोगों को ट्रैफिक से होने वाली समस्या से निजात मिलेगा। साथ ही इसका प्रयोग शहर में निकलने वाली शोभायात्रा या फिर धरना प्रदर्शन में ट्रैफिक से लोगों को निकालने किया जाएगा।
परेशानी कम करने लाया गया है सिग्नल
रायपुर शहर के ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि यह सिग्नल आने से लोगों की परेशानी कम होगी। कई जगहों पर धरना प्रदर्शन या फिर अन्य कार्यक्रमों की वजह से मार्ग बदलना पड़ता है जिसके लिए ये बहुत सहायक होंगे। सिग्नल सौर ऊर्जा से चलता है जिसमें एक बैटरी बॉक्स लगाया गया है। इसमें नार्मल सिग्नल की तरह ही तीन लाइट लगाई गई हैं। यह पूरी तरह से पोर्टेबल सिग्नल है जिसको कहीं भी ले जया जा सकता है।