रायपुर में यूपी गैंग ने सोने के निवेश पर दोगुने पैसा देने का दिया झांसा, करोड़ ठगे; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में यूपी गैंग ने सोने के निवेश पर दोगुने पैसा देने का दिया झांसा, करोड़ ठगे; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठगों का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। ठग नए तरीके अपनाकर लोगों को इस जाल में फंसाते हैं। अब राजधानी से ठगी नया तरीका सामने आया है। यहां सोने में निवेश करने पर दोगुना पैसे का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस ने एक महिला समेत 3 यूपी के जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यूपी के इस गिरोह के पास 12.60 लाख रुपए के जेवर और कैश बरामद किया गया है। गिरोह का सरगना अनिल वर्मा और उसके साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 



महावीर नगर में दुकान खोलकर लोगों को ठगा



पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लोगों का झांसा देने के लिए राजधानी के महावीर नगर में सराफा दुकान खोली थी। लोगों को वहां से झांसा देते थे कि दिल्ली में सस्ते दाम पर सोना लेकर बेचेंगे। उसमें निवेश करने वाले को दोगुना पैसा लौटाया जाएगा। आरोपी नकली सोने का सेट बनाकर लोगों को दिखाता था। रायपुर के दर्जनभर लोगों ने 2 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया। उसके बाद आरोपी पैसा लेकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारकर अंजली वर्मा, अखिलेश सिंह और जयकुमार नारा को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अनिल फरार है। पुलिस के अनुसार आरोपी अखिलेश बस्तर में नकली सोना बेचते हुए पकड़ा गया था।



यह खबर भी पढ़िए



छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग लेकर विधायक कार्यालय के सामने बीजेपी महिला मोर्चा ने किया अनोखा प्रदर्शन, पैग बनाकर जताया विरोध



ऐसे लोगों को लिया झांसे में



सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि यूपी बलिया अनिल वर्मा महावीर नगर में किराए पर रहता था। उसने अपनी पत्नी अंजली वर्मा, साले अखिलेश सिंह उर्फ भोला और जयकुमार नारा के साथ मिलकर ज्वेलरी की दुकान खोली। वे वहां आने वाले लोगों का झांसा देते थे कि सोने में निवेश करने पर दोगुना पैसा मिलता है। दिल्ली से सस्ते दाम पर सोना लाकर कारोबार करेंगे। एक साल के भीतर दोगुना पैसा दिया जाएगा। महावीर नगर और उसके आसपास के लोगों ने आरोपियों के पास पैसा निवेश किया। आरोपी पैसा मिलने के बाद 2 महीने तक रहे, फिर अचानक दुकान बंदकर गायब हो गए। आरोपियों ने कुछ लोगों को नकली सोना भी थमा दिया था। आरोपी बस्तर की ओर भाग निकले थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।


रायपुर में करोड़ों की ठगी रायपुर में 3 ठग गिरफ्तार छत्तीसगढ़ न्यूज Cheating name doubling gold Raipur रायपुर में सोना दोगुना करने के नाम पर ठगी Cheating crores Raipur 3 thugs arrested Raipur रायपुर में ठगी Cheating Raipur Chhattisgarh News