रायपुर के बूढ़ातालाब में कूदकर दे दूंगी जान, 9 दिनों से धरने पर बैठी दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ने दी चेतावनी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर के बूढ़ातालाब में कूदकर दे दूंगी जान, 9 दिनों से धरने पर बैठी दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ने दी चेतावनी

RAIPUR. घर के मुखिया उसके पति की मौत हो चुकी है, सास- ससुर गुजर चुके हैं। अब बच्चों को पालने को कोई सहारा नहीं बचा है ऐसे में जीकर मैं क्या करूंगी। यह बात अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठी दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ने कही है, साथ ही उन्होंने कहा कि वे बूढ़ातालाब में कूदकर अपनी जान दे देगी।



9 दिनों से धरना दे रही शिक्षाकर्मी की विधवा



बता दें कि दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा बीते 9 दिनों से बूढ़ातालाब धरना स्थल पर बैठी है और शासन से पति की मौत के बाद से ही अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही है। मांग नहीं मानने पर खुदकुशी की चेतावनी दी है। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अनशन कर रही विधवा ने बूढ़ातालाब में कूद कर जान देने की चेतवानी दी है। इस विधवा का कहना है कि वे बीते 9 दिनों से धरन पर बैठी है, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। अगर सरकार उसकी मौत चाहती है तो वो अब खुदकुशी भी करने को तैयार है। 



दीवाली पर भी दिया था धरना



बता दें कि शिक्षाकर्मियों की विधवाएं और उनके परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 14 दिनों से बूढ़ातालाब पर धरना दे रही हैं। यहां तक कि दीवाली की रात भी धरना स्थल पर खुले आसमान ही गुजारी है। इनका कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया गया है। 



अनुकंपा नियुक्ति के लिए कर रहीं प्रदर्शन



बता दें कि इसके पहले अगस्त में अनुकंपा नियुक्ति के लिए कई महीनों से आंदोलन कर रहीं पंचायत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं की मांग पर सरकार हरकत में आई थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों से ऐसे शिक्षा कर्मियों का ब्यौरा मांगा था। इनकी मृत्यु संविलियन से पहले हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग इस ब्योरे के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन लेना चाहता है ताकि अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़े।





लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र किया था जारी



लोक शिक्षण संचालनालय से सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि आपके जिले में अनुकंपा नियुक्ति के ऐसे प्रकरण, जिसमें कर्मचारी की मृत्यु शिक्षाकर्मी के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से पूर्व हो चुकी है। उनकी सूची संचालनालय को उपलब्ध कराएं ताकि अनुकंपा नियुक्ति के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Demonstration in Raipur रायपुर में प्रदर्शन demonstration of wifes of teachers in Raipur demanding compassionate appointment teacher wife threatened to kill रायपुर में बूढ़ातालाब पर शिक्षकों की पत्नियों का प्रदर्शन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन शिक्षक की पत्नी ने दी जान देने की धमकी