नितिन मिश्रा, Raipur. गोपाल नगर में रहने वाली महिला सोनाली दत्ता ख़ुद को नगर निगम का अधिकारी और प्रभावशाली संपर्क होने का झाँसा देती थी साथ ही अपने मोहल्ले के लोगो को शासकीय आवास दिलाने का वादा कर उनसे पैसे ऐंठती थी महिला ने 3 दर्जन से भी ज्यादा लोगो के साथ कुल 6 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर निगम अधिकारी बनकर महिला करती थी ठगी
बताया जा रहा है कि गोपाल नगर में रहने वाली महिला ललिता मानिकपुरी ने पुलिस में शिकायत की थी कि सोनाली दत्ता ने शासकीय आवास दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है। प्रार्थी महिला ने बताया की वह आरोपी महिला से 10 महीने पहले मिली थी। महिला ने स्वयं को नगर निगम में अधिकारी होना और कहती थी कि मेरी पहुंच बड़े-बड़े अधिकारियों तक है। आरोपी ने 90 दिनों के भीतर आवास दिलाने का वादा भी किया था। महिला ने मोहल्ले के लगभग 30 से 35 लोगों को आवास दिलवाने के नाम पर ठगी की है।
करीब 6 लाख रुपयों की महिला ने की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल नगर की झोपड़पट्टी में रहने वाली महिला ने 30 से 35 परिवारों को ठगी का शिकार बनाया है। महिला एक परिवार से 20 हजार रुपए लेकर आवास दिलवाने की बात कहती थी। महिला ने यह कह-कह कर 30 से ज्यादा परिवारों से करीब 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी महिला को पैसा न लौटाना पड़े इसलिए महिला ने अपना फोन बंद कर लिया साथ ही घर से फ़रार हो गई।
जांच पड़ताल कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी गुढ़ियारी ने बताया की प्रार्थी और अन्य मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली गई थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने सोनाली दत्ता के बारे में जांच पड़ताल कर महिला के रहने के संभावित जगहों पर रेड मार कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।