रायपुर में बजरंग दल के प्रदर्शन में शामिल युवक ने CM भूपेश को कहे अपशब्द, CM बघेल बोले-तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में बजरंग दल के प्रदर्शन में शामिल युवक ने CM भूपेश को कहे अपशब्द, CM बघेल बोले-तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं




Raipur. छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के मसले पर सियासत गरमाई हुई है। वहीं रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान एक युवक ने सीएम भूपेश बघेल को अपशब्द कहे हैं। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने ट्विटर में लिखा है कि मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।




सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर क्या लिखा




सीएम बघेल ने ट्विटर में लिखा है कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है, यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए। 




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2023



यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ के IAS आनंद मसीह की जाति को लेकर हाई पॉवर कमेटी का फ़ैसला - आदिवासी नहीं है आनंद मसीह, 2011 बैच के IAS हैं आनंद







राजधानी में क्या हुआ?



राजधानी में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया है। दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन की बात कही गई जिस बयान के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया है। सीएम भूपेश बघेल ने सुबह कहा कि वहां क्या हो रहा है इसके कारण यहां क्या होगा यह कोई औचित्य नहीं है। यहां के बजरंगियो ने गड़बड़ किया तो हमने ठीक कर दिया। वहां की समस्या के हिसाब से प्रतिनिधियों के हिसाब से जो सोचा है वह पदाधिकारियों ने जो सोचा है वह उसके हिसाब से वहां की बात है, वहां लागू हो गया तो यहां लागू करेंगे! 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh baghel Twitter Raipur young man abused CM Bhupesh Bajrang Dal Protest सीएम भूपेश बघेल ट्विटर रायपुर के युवक ने सीएम भूपेश को दी गाली बजरंग दल का विरोध