रायपुर में युवक की नृशंस हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका, मामले में तीन गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में युवक की नृशंस हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका, मामले में तीन गिरफ्तार

RAIPUR. राजधानी के गुढ़ियारी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हत्‍यारों ने चाकू से गला रेतकर की युवक की नृशंस हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम मीनार साहू है। पुलिस ने इस हत्‍याकांड के 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हत्‍याकांड का यह मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है।



इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि गुढ़ियारी क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्‍या की वजह के कारणों का पता नहीं चल पाया है।



राखी थाना इलाके में भी हत्या

राजधानी रायपुर में भी छह महीने पहले एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में पड़ा मिला। शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को आपसी विवाद में हत्या की आशंका है। युवक एक दिन पहले ही अपने घर से निकला था। मामला राखी थाना क्षेत्र का था।


रायपुर में हत्या रायपुर में 3 हत्यारे गिरफ्तार रायपुर के गुढ़ियारी में युवक की हत्या 3 killers arrested Raipur Murder of youth Gudhiyari Raipur Murder Raipur छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News