रायपुर में अधिकारियों से बोले राजेश मूणत- मैं नहीं चाहता आपका नाम ED की लिस्ट में आए, प्रदर्शन में मच्छरदानी दिखाकर विरोध

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में अधिकारियों से बोले राजेश मूणत- मैं नहीं चाहता आपका नाम ED की लिस्ट में आए, प्रदर्शन में मच्छरदानी दिखाकर विरोध







नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम का विरोध बढ़ते जा रहा है। यहां पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आज राजेश मूणत कार्यकर्ताओं के साथ जोन क्रं 7 पहुंच और वहां जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी को लेकर विरोध किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में बढ़ती गंदगी के कारण लोगों को मच्छरों ने परेशान कर रखा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने घोटाले का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से कहा है कि मैं नहीं चाहता कि आपका नाम ED की लिस्ट में आए। 





राजेश मूणत ने अधिकारियों से क्या कहा?





पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाक़ात में केवल बात ही कहते थे मोहल्ले वालों से बात कर लिए होते तो समस्या का समाधान हो जाता। मैं इतना पूछना चाहता हूं कि ये शहर के अंदर जो वार्ड आते हैं, महापौर ने जो ठेका दिया जो लाइट बंद पड़ी है, वो कितने दिन में चालू कर दोगे ये जनता को बता दो। पार्षद की बात भी नहीं मानते तो निगम क्या करेगा। पट्टा नहीं मिला है, साढ़े चार साल हो गया है और बस्ती तोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं ये नहीं चाहता हूं किसी घोटाले में आपका ED में आएं। यहां से नहीं हुआ तो फिर मुलाक़ात मुख्यालय में होगी। जिसके ज़िम्मेदार आप लोग होंगे, स्मार्ट सिटी में 30 प्रतिशत का कमीशन चला है। जो तालाब में क्या काम हुआ लाइट तो जलती नहीं है। 6 करोड़ का तालाब में काम हुआ उसको देखने कोई आता है। निगम में ये त्रिमूर्ति की फोटो क्यों लगा के रखे हो कोई काम तो करते नहीं है।







निगम दफ्तर अनोखा प्रदर्शन 





दरअसल रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 में वार्डवासी मूलभूत समस्याओं को लेकर निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। वार्ड के लोग मच्छरों से परेशान होकर निगम में मच्छरदानी निगम दफ़्तर में बिछा कर बैठे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नगर निगम जोन कार्यालय में पानी, सफाई, वृद्धा पेंसन योजना में गड़बड़ी का विरोध कर रही हैं। साथ ही बीजेपी नेताओं की अगुवाई में निगम के अंदर ऑटो लेकर प्रदर्शनकारी पहुंच गए। निगम के दफ्तर में पुलिस कर्मियों के साथ नोंक झोंक भी देखी गई है।





कल भी हुआ प्रदर्शन 





25 मई को खमरतराई स्थित जोन क्रमांक एक और जोन क्रमांक पांच में सैकड़ों वार्डवासी जोन दफ्तरों में घुस गए। जिसमें पूर्वमंत्री राजेश मूणत भी शामिल रहे। मूणत यहां जनता के साथ जोन की मूलभूत समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। पश्चिम विधानसभा की महिलायें पेय जल की समस्या को लेकर ख़ाली मटके के साथ निगम दफ़्तर पहुंची। निगम के जोन अधिकारियों के बाहर आने पर खाली मटकों को वहीं पर फोड़कर विरोध जताया है। वहीं युवामोर्चा के कार्यकर्ता ठेले में कचरा लेकर गए और निगम के चौखट पर कचरे का ठेला पल्टा दिया था। 







 



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ नगर निगम रायपुर Rajesh Munat राजेश मूणत Raipur Municipal Council