पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले- सीएम बघेल शराबबंदी न करने दे रहे कुतर्क, सत्ता के अहंकार और भ्रष्टाचार का नशा सिर पर चढ़कर बोल रहा 

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले- सीएम बघेल शराबबंदी न करने दे रहे कुतर्क, सत्ता के अहंकार और भ्रष्टाचार का नशा सिर पर चढ़कर बोल रहा 






नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्वमंत्री राजेश मूणत ने शराब घोटाले को लेकर सीएम को इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल शराबबंदी नहीं करना चाहते इसलिए कुतर्क दे रहें हैं। वहीं सीएम के महिलाओं के गुड़ाखु खाने वाले बयान पर कहा है कि सीएम को महिलाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए और शराब घोटाले की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए। 





भ्रष्टाचार की खातिर शराबबंदी से कतरा रहे सीएम





राजेश मूणत ने कहा कि जनता यह सच जान चुकी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचार की खातिर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने से कतरा रहे हैं। पूरा प्रदेश यह जान चुका है किभूपेश बघेल के हिसाब से काम करने वाले कांग्रेस नेता अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव ने मिलकर 2 हज़ार करोड़ का शराब घोटाले किया है। शराब बंदी नहीं करने के लिए कुतर्क गढ़ने का काम कर रहे हैं। 





मूणत ने कहा सीएम ने किया है महिलाओं का अपमान





पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘महिलाएं गुड़ाखु नशा का सेवन ज्यादा करती है, राज्य के मुख्यमंत्री शराबबंदी ना कर पाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जो बेहद ही शर्मनाक और आपत्तिजनक होने के साथ महिलाओं का अपमान भी है। सीएम राज्य का मुखिया होने के नाते तत्त्काल आदेश जारी कर सकते हैं शरबबंदी का, लेकिन इससे समस्या का समाधान हो पायेगा क्या?’ उन्हें तत्काल महिलाओं से माफी मंगाकर शराब घोटाले की जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दे देना  चाहिए। मुख्यमंत्री जी शराबबंदी नहीं करने लिए कई तरह  के बहाने बना रहे है, अब महिलाओं पर ही गुड़ाखु नशा करने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ के लाखों करोड़ों माता बहनों को अपमानित किया है। 





कांग्रेस पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप





उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस ने सरकार में आने के लिए शराबबंदी का झूठा वादा किया था। ईडी की जांच में सामने आ चुका है कि अनवर ढेबर ने अपने राजनितिक आका के संरक्षण में सरकारी शराब दुकान में कच्ची शराब बेचकर मुनाफा कमाया है। भूपेश बघेल का कहना कि शराबबंदी करने से कई जाने जा सकती हैं,यह महज दिखावा है,क्योंकि पॉलिटिकल मास्टर के इशारे पर ही अनवर ढेबर ने नकली शराब बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करके उन्हें मौत की तरफ धकेला है। सत्ता पर काबिज़ होते ही शराब के अवैध कारोबार का विस्तार करके ना जाने कितने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है।


रायपुर न्यूज Chhattisgarh BJP सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ बीजेपी छत्तीसगढ़ न्यूज राजेश मूणत ने शराब घोटाले पर कहा Chhattisgarh News Rajesh munat said on liquor scam
Advertisment