RAJNANDGAON. राजनांदगांव पुलिस नशे के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। चिचोला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3600 नग नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य मामले में डोंगरगढ़ में रात के अंधेरे में जंगल में चल रही जुएं की फड़ से 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 लाख 22 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
नशीली दवाइयों के 25 डिब्बे जब्त
राजनांदगांव जिले में इन दिनों पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। महाराष्ट्र सीमा से नशीली दवाइयों की आवाजाही पर चिचोला पुलिस पैनी नजर होने के कारण नशे के दवाइयों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे पर लालबहादुर नगर के पास महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बस से उतरकर वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी को चिचोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से काले-भूरे रंग के बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के 25 डिब्बों को जब्त किया गया है। जब्त नशीली दवाइयों की कीमत 24 हजार 700 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा-21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
13 जुआरियों की गिरफ्तारी
डोंगरगढ़ के बोरतालाब थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील रहुलकसा जंगल में डैम के पास फड़ जमाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि आज देर रात जंगल में जुआरियों द्वारा जुएं का फड़ जमा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जुआरी फोर व्हीलर, बाइक मोबाइल की रोशनी में जुआ खेल रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर जुआरियों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनसे जुएं की रकम एक लाख 22 हजार रुपए नगद, 3 फोर व्हीलर, दो बाइक समेत मोबाइल को जब्त किया है। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।