कांकेर जशपुर के बाद अब राजनांदगाँव में पानी कांड! रेत तस्करों ने बांध के पाँच गेट खोल पानी बहाया ? प्रशासन ने कहा - जांच जारी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
कांकेर जशपुर के बाद अब राजनांदगाँव में पानी कांड! रेत तस्करों ने बांध के पाँच गेट खोल पानी बहाया ? प्रशासन ने कहा - जांच जारी




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कई जिलों से पानी के संकट की खबरें आ रही है। इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही है। जिनमें पानी को व्यर्थ किया जा रहा है। इसमें कांकेर में फूड इंस्पेक्टर का मामला और जशपुर में मछली के शौकीनों के मामले के बाद अब राजनांदगांव से भी नया मामला निकल कर सामने आ रहा है। जिसमें रेत माफियाओं ने दबंगई से डैम को खाली करा दिया है। बताया जा रहा है कि रेत माफियाओं ने मोहारा के शिवनाथ नदी के तट पर बने एनीकट का 5 गेट रात को खोल दिया, जिससे वो रेत की चोरी धड़ल्ले से कर सके। 



देर रात अचानक खुल गए गेट



मिली जानकारी के अनुसार अचानक रात में गेट खुलने की खबर वाटर प्लांट में कार्यरत देवांगन को लगी, देवांगन ने एनीकट का गेट खुला होने की जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दी। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी पर बने मोहारा एनीकट का पांच गेट किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा देर रात खोल दिया गया था। जिसमें चार गेट को तो बंद कर दिया गया था। लेकिन एक गेट में तकनिकी खराबी के चलते तीन घंटे के मशक्कत के बाद गेट को बंद किया गया है। जिसकी सूचना संबंधित थाना में दी गई है। 



 पहले भी रेत माफियाओं ने खोला था गेट!



मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी के तट पर दर्जनों एनीकट बने है। जिसे रेत माफियाओं द्वारा अपने फायदे के लिए रात के अंधेरे में खोल दिया जाता है। जिससे आम लोगों को बड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी कई जगहों पर रेत माफियाओं द्वारा एनीकट का गेट खोलने की शिकायत आ चुकी है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज राजनांदगांव न्यूज Rajnandgoan News sand Mafia drained River Water Sand Mafia रेत माफियाओं ने नदी का पानी बहाया रेत माफिया