Raipur. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ दौरे में हैं, इस दौरान प्रमोद तिवारी ने केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल किए हैं। राज्यसभा सांसद ने संसद भवन के उदघाट्न को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रमोद तिवारी का कहना है कि सदन की कार्यवाही चलेगी उस संसद का उदघाट्न प्रधानमंत्री करेंगे, यह डॉ. अंबेडकर के संविधान का अपमान होगा और बार-बार अनुरोध के बाद राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन नहीं होना देश का दुर्भाग्य है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने क्या-क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रमोद तिवारी का कहना है कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं, वही दूसरी ओर संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह बाबा साहेब के सपनों का अपमान होगा।
कांग्रेस के बारंबार अनुरोध करने के बावजूद भी राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन नहीं कराया जा रहा है। यह देश का दुर्भाग्य है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने इस दौरान ईडी की कार्रवाई को लेकर भी कड़ा निशाना साधा है। तिवारी ने ईडी की कार्रवाई को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 9 सवाल
1. आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही है? अमीर, अमीर हुआ गरीब और गरीब क्यों हुआ?
2. पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी क्यों नही हुई?
3. अपने 2 मित्रों के लिए देश कुर्बान कर दिया, LIC का पैसा कहां चला गया?
4. चीन आज भी हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा है?
5. चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति क्यों हो रही?
6. जाति जनगणना की मांग को नजरअंदाज क्यों कर रहे?
7. विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई क्यों कि जा रही है?
8. मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर क्यों किया जा रहा?
9. कोरोना में 40 लाख मौत के बाद भी उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया?