रमन सिंह बोले खैरागढ़ का नतीजा अलार्मिंग, सीएम बघेल बोले- रमन का भविष्य अंधकारमय

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रमन सिंह बोले खैरागढ़ का नतीजा अलार्मिंग, सीएम बघेल बोले- रमन का भविष्य अंधकारमय



Raipur. खैरागढ़ के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में गए और देर शाम खैरागढ़ की नव निर्वाचित विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच मुख्यमंत्री बघेल ने खैरागढ़-गंडई-छुईखदान को ज़िला बनाने की घोषणा कर वादा निभा दिया। खैरागढ़ में कांग्रेस के घोषणापत्र का पहला वादा ही ज़िला बनाने का था, हालाँकि यह सशर्त था। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कांग्रेस विधायक के जीतने के 24 घंटे के भीतर ज़िला बना दिया जाएगा। पूरे चुनाव में इसके बावजूद कि कांग्रेस राममय दिखने की क़वायद करती दिखी, खुद मुख्यमंत्री बघेल बग़ैर ब्रेक क़रीब सप्ताह भर से अधिक सभाओं सम्मेलन के ज़रिए डटे रहे, ज़िले के मुद्दे ने कांग्रेस को खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक दिला दिया। लेकिन इस चुनाव में भाजपा ने जिस पुरज़ोर अंदाज में चुनावी समर में हिस्सा लिया उसे क़तई नज़र अंदाज किया ही नहीं जा सकता।



ज़िला बनाएँगे का सशर्त वादा असर किया यह भाजपा ने स्वीकारा भी। हालाँकि प्रदेश में भाजपा के बड़े चेहरों में एक डॉ रमन सिंह ने इस पर तंज भी किया और कहा



इस चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बात से परेशान थे कि उनके पास बोलने के लिए कोई ईशु नहीं, कोई मुद्दा नहीं है,याने साढ़े तीन साल के काम की कोई चर्चा नहीं ना कोई बातचीत ना कोई मुद्दा। क्या कांग्रेस के लोग 90 विधानसभाओं को 90 ज़िला बनाने की सोच रहे हैं, क्योंकि ज़िले से उनकी वैतरणी पार होते दिख रही है, यह चुनाव अलार्मिंग है,और आने वाला कल के समय में बहुत बड़ी चुनौती के रुप में खड़ा होगा



खैरागढ़ को लेकर डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि खैरागढ़ पंद्रह बरसों तक मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह का गृह क्षेत्र माना जाता है। आज वे राजनांदगाँव से विधायक हैं जबकि उनका पैतृक गाँव ठाठापुर है दोनों ही इलाक़े खैरागढ़ से लगे हुए हैं।



   इस बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने जवाब दिया है। उन्होंने अलार्मिंग स्थिति को डॉ रमन के लिए उपयुक्त और प्रासंगिक बताया है।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा



ज़िला बनाना भी जीत का कारण हो सकता है, लेकिन सब कुछ वही नहीं है, यदि ज़िला बनाने से ही विधानसभा चुनाव जीतते तो रमन सिंह तो 9 ज़िला बनाए उसमें मुँगेली जीते बाक़ी सब हार गए थे।अलार्मिंग डॉ रमन सिंह के लिए है।खैरागढ़ को उन्होंने मातृभूमि कहा,पूरी ताक़त झोंक,2 केंद्रीय मंत्री को लेकर आए, प्रदेश भर के नेता वहाँ जुटे और सबसे बुरी तरह हारे खैरागढ़ में, तो भविष्य उनका अंधकारमय हुआ है।



CONGRESS Bhupesh Baghel BJP Raman Singh result rajnandgaon by-election issue future khairagarh thathapur