RAIPUR. छत्तीसगढ़ का सबसे चर्चित मुद्दा शराबबंदी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शराबबंदी पर कहा कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों की जान चली जाए। सीएम इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। इस मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर सीधा निशाना साधा है। रमन सिंह ने कहा कि सीएम भूपेश ने साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में अब शराबबंदी नहीं होगी।
सीएम ने महिलाओं से किया झूठा वादा
सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर शराबबंदी को लेकर प्रदेश की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शराबबंदी पर कह रहे हैं कि वह कोई ऐसी घोषणा नहीं कर सकते, जिससे लोगों की जान जाए। चार साल पहले 36 बिंदुओं पर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने जन घोषणा पत्र बनाया। उन 36 बिंदुओं में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा भी रखा था। गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करेंगे। इस पर महिलाओं से विश्वास किया। जब भूपेश बघेल जानते थे कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं है तो उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से झूठा वादा करके उनका अपमान क्यों किया।
ये भी पढ़ें...
सीएम भूपेश ने दिया था यह बयान
बता दें कि दुर्ग जिले में शुक्रवार, को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने सीएम भूपेश से कहा था कि प्रदेश में जल्दी शराबबंदी कर दें। इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि वे 1 मिनट में प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं लेकिन लोगों की जान से ज्यादा कुछ नहीं है। शराबबंदी के बाद लोग चोरी छिपे शराब पीएंगे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लॉकडाउन, उस समय पूरा देश बंद था लेकिन फिर भी लोगों को शराब मिलनी बंद नहीं हुई। सीएम ने कहा कि लोग शराब पीना बंद कर दें, शराबबंदी अपने आप हो जाएगी।