AMBIKAPUR. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिटायर्ड शिक्षक से दिन दहाड़े 1 लाख 30 हजार रुपये की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। जहां बैंक से पैसे निकालकर वापस जा रहे पीड़ित का रुपयों से भरा बैग लेकर आरोपी फरार हो गए हैं। वहीं घटना के बाद अब कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है।
गांधी चौक पर वेलकम होटल के पास बैग लेकर फरार
दरअसल, अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामधनी राम घरेलू काम के लिए रुपए निकालने अंबिकापुर के मेन एसबीआई ब्रांच में पहुंचे हुए थे। पैसे निकालकर गांधी चौक के पास वेलकम होटल में नास्ता कर रहे थे। तभी अज्ञात युवक होटल में दाखिल हुआ और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
यह खबर भी पढ़ें
रेकी कर आरोपी 1 लाख 30 हजार रुपए लेकर फरार
आशंका है कि अज्ञात आरोपी द्वारा बैंक से ही पीड़ित का रेकी किया जा रहा होगा। जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा एसबीआई ब्रांच 1,30,000 निकालकर शहर के वेलकम होटल में नाश्ता करने पहुंचे हुए थे। उसी दौरान पीछा कर रहे अज्ञात युवक के द्वारा बैग में रखे 1,30,000 को मौके से उठाकर फरार हो गया।
अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया
इधर, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की जांच कर रही थी। उसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक के द्वारा बैक को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि जिस तरह से आरोपियों द्वारा शहर में वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उससे साफ है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया। दिन दहाड़े चोरी से लेकर तमाम अपराध होने से लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने को मजबूर हैं।