सरगुजा के लखनपुर थाने में केक काटने के मामले ने तूल पकड़ा, मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बीजेपी हो या कांग्रेस, कार्रवाई होनी चाहिए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सरगुजा के लखनपुर थाने में केक काटने के मामले ने तूल पकड़ा, मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बीजेपी हो या कांग्रेस, कार्रवाई होनी चाहिए

शिवम दुबे, RAIPUR. सरगुजा के लखनपुर थाने में बीजेपी नेता के जन्मदिन पर केक काटा गया। इसके बाद थाने के अंदर जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भी बयान सामने आया है।



बीजेपी हो या कांग्रेस, कार्रवाई होनी चाहिए



मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसी भी तरह की बर्थडे पार्टी सरकारी जगह में इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। अगर हुआ है तो भले वो बीजेपी के हो या कांग्रेस के कार्रवाई होनी चाहिए। टीएस सिंहदेव ने कहा कि शासकीय स्थल पर ये कहीं से भी उचित नहीं है।



पुलिस ने बुलाई थी औपचारिक बैठक



सरगुजा पुलिस का कहना है कि हाल ही में पुलिस विभाग ने व्यापारिक संघ की बैठक ली थी जिसका उद्देश्य पुलिसिंग को और बेहतर करना था। सीसीटीवी लगाने और व्यापारियों को जागरुक बनाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। शहर के बड़े व्यापारी भी शामिल हुए थे और बैठक के द्वारा ही व्यापारी संगठन के एक सदस्य के द्वारा ही बताया गया कि एक व्यापारी का जन्मदिन है। उसी को लेकर उन्होंने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया जिसको लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गई कि थाने में बर्थडे पार्टी का जश्न मना है।



ये खबर भी पढ़िए..



Chat GPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, उतार दिया अपना ब्रम्हास्त्र, अब होगा कांटे का मुकाबला



सरगुजा पुलिस ने किया खंडन



इस तरह की खबरों का सरगुजा पुलिस ने खंडन किया है और कहा है कि ये बैठक पुलिसिंग और आम सामंजस्य को बढ़ाने के लिए बुलाई गई थी। इसके साथ ही पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का बर्थडे पार्टी मनाने की खबरों का खंडन कर रही है। ये बैठक से औपचारिक थी। इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पुलिसिंग को बेहतर करना था और अगर इस प्रकार की चीजें हुई भी थी तो सिर्फ एक मानवीय पहल के तहत की गई थी।



सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो



सरगुजा के लखनपुर थाना में बर्थडे पार्टी मनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान तो आया ही लेकिन इससे पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुका था। इस पार्टी में शामिल किसी ने ही इस वीडियो को वायरल किया है और इस वीडियो में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रसारण देवांगन सहित थाने का स्टाफ भी मौजूद है। वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा पुलिस को बयान जारी करना पड़ा कि ये सिर्फ औपचारिक बैठक के दौरान मानवीय पहल का एक चित्र है। हालांकि इस वीडियो के  होने के बाद लोग सोशल मीडिया में इस वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं साथ ही तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।


मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान Cake cutting in Lakhanpur police station Cake cutting issue in sarguja Minister TS Singhdev statement Singhdev said about action लखनपुर थाने में केक काटने का मामला सरगुजा में थाने में केक काटा केक काटने का मुद्दा गरमाया सिंहदेव ने कही कार्रवाई की बात