छत्तीसगढ़ में आज से नक्सलियों का अधिकार सप्ताह, दंतेवाड़ा में निर्माण कार्य में लगे वाहन फूंके, सुरक्षाबलों से भी मुठभेड़

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आज से नक्सलियों का अधिकार सप्ताह, दंतेवाड़ा में निर्माण कार्य में लगे वाहन फूंके, सुरक्षाबलों से भी मुठभेड़

DANTEWADA. नक्‍सल प्रभावित इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उपद्रव मचाया है। सड़क निर्माण ने लगी वाहनों में आगजनी के बाद दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के पढापुर में बुधवार, 22 मार्च की रात में नक्सलियों ने रेलवे दोहरीकरण के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। साथ ही यहां खड़ी दो अन्य मशीनों में भी नक्सलियों ने आग लगाने की कोशिश की जा रही थी, तभी सर्चिंग पर निकली फोर्स को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। 





नक्सलियों का अधिकार सप्ताह 29 मार्च तक





किरंदुल थाना क्षेत्र के बाद इसी से लगे हुए बचेली नगरीय क्षेत्र में भी नक्सलियों ने दस्तक देकर यहां पुराने मार्केट के पास बैलाडीला ट्रक यूनियन की दस चक्का वाहन में भी आगजनी की। आगजनी से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। बचेली में थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, आज (23 मार्च) से 29 मार्च तक नक्सलियों का अधिकार सप्ताह चलेगा। ऐसे में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस के संचालन रेलवे ने 30 मार्च तक रोक दिया है।





ये खबर भी पढ़िए...











नक्सली दहशत से रोकी गई ट्रेनें





विशाखापट्‌टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को 28 मार्च तक दंतेवाड़ा तक ही चलाया जाएगा। वहीं किरंदुल-विशाखापट्‌टनम नाइट एक्सप्रेस को 29 मार्च तक दंतेवाड़ा से ही वापस किया जाएगा। इधर विशाखापट्‌टनम-किरंदुल पैसेंजर को भी 29 मार्च तक दंतेवाड़ा तक चलाया जाएगा, वहीं किरंदुल-विशाखापट्‌टनम पैसेंजर को दंतेवाड़ा से ही 30 मार्च तक चलाया जाएगा। इस बीच किरंदुल से लेकर दंतेवाड़ा के बीच दोनों ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।





नक्सली केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का कर रहे हैं विरोध 





आगजनी स्थल पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का नक्सलियों ने विरोध किया है। नक्सलियों ने पर्चें में कार्पाेरेट घरानों को फायदा पहुंचाने बस्तर संभाग में हवाई हमले बंद करने और देश की संपदा को बचाने अमित शाह के दौरे का विरोध की बातें लिखी हैं। नक्सलियों ने भूपेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। पर्चा नक्सलियों के बस्तर सब जोनल ब्यूरो के द्वारा जारी किया गया है।



 



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज nuisance in chhattisgarh nuisance of naxalites in chhattisgarh rights week of naxalites from CG today छत्तीसगढ़ में उपद्रव छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उपद्रव सीजी आज से नक्सलियों का अधिकार सप्ताह