प्रेम विवाह पर हंगामा, सड़को पर लोग, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
प्रेम विवाह पर हंगामा, सड़को पर लोग, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

Dantewada। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में प्रेम विवाह के मसले पर हिंदू समाज के लाेग नाराज होकर सड़कों पर उतर गए और देर तक हंगामा होता रहा। हिंदू समाज की मांग थी कि,यह लव जेहाद का मसला है और विवाह अभी नही हुआ है,समाज को लड़की लौटा दी जाए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने की कवायद की। युवक गैर हिंदू समुदाय से ताल्लूक रखता है। युवती बालिग है और उसने प्रेमी युवक के साथ मिलकर संयुक्त रूप से  विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया था, जिस पर कार्यवाही जारी है। विशेष विवाह अधिनियम के तहत आज दावा आपत्ति का अंतिम दिन था, कथित रूप से युवती प्रेमी युवक के घर पहुंच गई। इस बात की जानकारी जब परिजनाें को लगी तो विहिप समेत हिंदूवादी संगठनाें के साथ वे दंतेवाड़ा की सड़को पर उतर गए। युवती ने भारी हंगामे के बीच भी प्रेमी युवक के साथ रहने की इच्छा जताते हुए इस आशय का बयान भी एसडीएम को दे दिया है।





 फिलहाल युवती नारी निकेतन भेजी गई





    प्रशासन की ओर से बताया गया है कि, स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए युवती को सखी सेंटर कोंडागांव भेजा गया है, युवती परिजनाें के पास जाना नही चाहती थी,तो उसे जब तक विवाह नही होता तब तक वह सखी सेंटर में रहने को तैयार हो गई है। युवती की प्रेमी युवक के साथ ही रहने और उसी से विवाह करने की स्वीकारोक्ति के बीच युवती को फिलहाल सखी सेंटर भेजे जाने की बात पर परिजन और संगठन फिलहाल शांत हो गए है।



छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Bastar बस्तर पुलिस dantewada प्रशासन दंतेवाडा हंगामा love बाज़ार विरोध प्रदर्शन Couple प्रेम विवाह समाज विशेष