BILASPUR. धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने 8 फरवरी, बुधवार को प्रदर्शन कर सरकार पर हल्ला बोला। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, धरमलाल कौशिक सहित अन्य बीजेपी नेता भी आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान हिंदू संगठन व बीजेपी नेताओं ने धर्मांतरण को लेकर मिशनरियों और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेवा के नाम पर धर्मांतरण माफिया धर्म का सौदा कर रहे हैं।
धर्मांतरण के खिलाफ सभी हिंदू समाज एकजुट होकर लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इतिहास गवाह है, जहां धर्मांतरण हुआ है वह क्षेत्र भारत से अलग हुआ है। ऐसे में धर्मांतरण के खिलाफ सभी हिंदू समाज एकजुट होकर लड़ेंगे। प्रदेश व पूरे देश में घर वापसी अभियान चलाया जाएगा। आगे बीजेपी नेताओं ने धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शुरू से तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते आ रही हैं और धर्मांतरण माफियाओं को संरक्षण दे रही हैं। जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार में आई है, वहां धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें...
कांग्रेस की सरकार में बढ़े धर्मांतरण के मामले
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार धर्मांतरण हो रहे हैं। बस्तर से लेकर जशपुर तक चंगाई सभा व अन्य माध्यमों से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। खास तौर पर सरकार के संरक्षण में हिंदू धर्म को कैसे तोड़ा जाए, कैसे मतांतरण किया जाए सब इसमें लगे हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना कर इसका विरोध करने वालों पर सरकार कार्यवाही कर रही है, बीजेपी इसका विरोध और निंदा करती है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार को घेरा
जीरम मामले और बस्तर की राजनीति को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कौशिक ने कहा कि जीरम मामले में कांग्रेस सरकार और मुखिया केवल राजनीति कर रहे हैं। इसलिए सरकार को बार-बार समय बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। आगे उन्होंने कहा कि, सरकार बोलती है कि उनके जेब में साक्ष्य है, लेकिन सवाल यही है कि जब उनके जेब में साक्ष्य है तो वे उसे क्यों नहीं निकाल रहे हैं। सरकार जानबूझकर इसे चुनाव तक टालना चाहती है। उन्होंने कहा कि, जहां हमारे लोकसभा सांसद नहीं है वहां राष्ट्रीय स्तर के नेता दौरा कर रहे हैं। कोरबा में जिस तरह अमित शाह आए थे। बस्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष दौरे पर आने वाले हैं। 2024 में हम बस्तर सीट भी जीतेंगे और 2023 में भी अधिकांश विधानसभा भारतीय जनता पार्टी जीत कर आएगी।
बस्तर आज कांग्रेस के विरोध में खड़ा हो गया है
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बस्तर की राजनीति को लेकर कहा कि बीजेपी ने बस्तर कभी नहीं छोड़ा है। एक
समय में बस्तर के कारण की बीजेपी की सरकार बनी थी। बस्तर आज कांग्रेस के विरोध में खड़ा हो गया है। अब बस्तर करवट ले रहा है। आने वाले 2023- 24 में बस्तर निर्णायक स्थिति में रहेगा। भाजपा की सरकार बनेगी, उसमें बस्तर की बड़ी भूमिका होगी।