''महात्मा गांधी राष्ट्रपिता तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र'' छत्तीसगढ़ में सत्यनारायण शर्मा बोले- अगर दामन में दाग नहीं तो खुलासा करें

author-image
एडिट
New Update
''महात्मा गांधी राष्ट्रपिता तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र'' छत्तीसगढ़ में सत्यनारायण शर्मा बोले- अगर दामन में दाग नहीं तो खुलासा करें


Raipur. रायपुर के राजीव भवन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र का दर्जा दिया है। शर्मा ने कहा है कि एक महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हिला दिया,अब राहुल गांधी बीजेपी को हिलाकर रख देंगे, महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के मसले में कांग्रेस ने आज सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। रायपुर के राजीव भवन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता सत्यनारायण शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। इसी दौरान सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र कह दिया है।



अगर दामन में दाग नहीं तो खुलासा करें..- सत्यनारायण शर्मा



सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि मोदी राज में लोकतंत्र की हत्या का षड्यंत्र किया जा रहा है। राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि अगर दामन में दाग नहीं तो खुलासा करें। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में कांग्रेस को बात बोलना गुनाह हो गया है। राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए बीजेपी लगी हुई है। 



आज तक किसी भी दल ने ऐसा नहीं किया- शर्मा



वहीं सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी ने किसी जाति के नाम पर कोई बात नहीं की है। देश की अखंडता की रक्षा करने वाले नौजवान की सदस्यता रद्द कर दी। लोकतंत्र का गला घोटने का काम बीजेपी कर रही है और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, जब सभी खुलासे होंगे तो कई बड़े बड़े लोग जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे। इस मामले को लेकर कांग्रेस जानता के बीच में जाएगी और कांग्रेस की जीत होगी। देश की आजादी के बाद ऐसा एक मामला है कि देश की सरकार ही देश के अपराधियों को बचा रही है। आज तक किसी भी दल ने ऐसा नहीं किया जैसा बीजेपी कर रही है।



पूरे 33 जिलों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस 



छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा की है। प्रदेश के 33 जिलों में से 11 जिलों में 11 मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं बाकी 22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला है। बात करें मंत्रियों की तो गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में, मंत्री रविंद्र चौबे ने बिलासपुर में, मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा में, मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में, मंत्री शिव डहरिया ने बलौदाबजार में, मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद में, मंत्री कवासी लखमा ने गरियाबंद में और वहीं सांसद दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता को संबोधित किया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Rahul Gandhi Case Satyanarayan Sharma Said Rahul Gandhi son of the nation Mahatma Gandhi is the father of the nation and Rahul Gandhi is the son of the nation राहुल गांधी केस सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं।