/sootr/media/post_banners/7704f473345c7ec569b1a28c9055f76c51bb1b1fcbb053d963360319c9f73f14.jpeg)
KANKER. भानुप्रतापपुर में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नामांकन पत्र खरीदने की तारीख के बीच स्व मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के लिए उनके पुत्र अमन मंडावी ने प्रस्तावकों के साथ पहुचकर नामांकन फार्म खरीद लिया है। सावित्री मंडावी उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार हैं लेकिन अब तक पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की।
पार्टी ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया
बता दें कि आज स्व मनोज मंडावी का जन्मदिन है, अपने पति के जन्मदिन को शुभ दिन मानते हुए सावित्री मंडावी ने आज नामांकन फार्म खरीदने का फैसला लिया है। नामांकन फार्म लेने पहुचे सावित्री मंडावी और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमन मंडावी ने कहा कि आज नामांकन फार्म खरीदने का फैसला पिता के जन्मदिन होने के कारण लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया है, पार्टी का जो भी फैसला होगा वो मान्य होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इस उपचुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस सीधे मिशन 2023 के चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके लिए दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रत्याशी के चयन के लिए बैठके की जा रही हैं। पहले कांग्रेस ने बैठक कर 14 नाम पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे। वहीं अब बीजेपी ने भी 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेज दिया है।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई
दरअसल, बीजेपी चुनाव समिति ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए बैठक की। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के साथ-साथ सत्ता के सेमीफाइनल जीतने के लिए रणनीति बनाई गई है। इसके साथ ही अब​ नामांकन फार्म खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us