RAIPUR. पीडीएस सिस्टम के राशन स्टॉक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसे देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने स्टॉक मिलान के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है। मंत्री भगत ने चर्चा में बताया कि 2017 से स्टॉक का मिलान नहीं हो पाया है। इसके चलते पीडीएस वितरण में देर हो रही थी मंत्री ने स्टॉक में गड़बड़ी के लिए जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मंत्री भगत में रमन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया है। स्टॉक कमी से वितरण प्रभावित ना हो इसके लिए अतिरिक्त आवंटन भी जारी किया गया है ताकि पीडीएस की सुविधा प्रभावित ना हो। आपको बता दें कि नए राशन दुकानों को बदले जाने के बाद से स्टॉक का मिलान नहीं हो सका था। इसकी वजह से पीडीएस वितरण में तकनीकी समस्याएं आ रही थी।
मुसुवा से बघवा बने
मंत्री अमरजीत भगत ने डॉ रमन सिंह के मुसवा से बघवा वाले बयान पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दोनों को एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो पता चल जाएगा कि कौन मोटा है।15 साल तक किसने ज्यादा माल खाया है वो देखकर पता चलता है। गौरतलब है कि डॉक्टर रमन सिंह ने कल भानुप्रतापुर में नामांकन के बाद आयोजित एक सभा में सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए उन्हें मुसुवा से बघवा बनने की बात कही थी।
476 उचित मूल्य दुकानों में ताले लटके
इधर बलरामपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को सस्ते दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना कुछ दिनों से ठप है। जिले के 476 उचित मूल्य दुकानों में ताले लटके हुए हैं। जबकि शासनस्तर पर हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच खाद्य सामग्रियों को बांटने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य अधिकारी का कहना है कि राज्य स्तर पर ही कोर पीडीएस सिस्टम में आई तकनीकी खामियों की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है और जल्द उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्रियों का वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में खाद्य विभाग की 476 उचित मूल्य की दुकानें संचालित है, लेकिन इन सभी दुकानों में ताले लटके हुए हैं।