छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी से बदला स्‍कूलों का समय, 1 शिफ्ट वाले स्कूल 11.30 बजे तक, 2 शिफ्ट वालों में 4.30 बजे तक छुट्टी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी से बदला स्‍कूलों का समय, 1 शिफ्ट वाले स्कूल 11.30 बजे तक, 2 शिफ्ट वालों में 4.30 बजे तक छुट्टी

RAIPUR. रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के शहरों में गर्मी तेज पड़ने लगी है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इस गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए अब शिक्षा विभाग ने रायपुर जिले में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए हैं। इसके अलावा कई निजी स्कूलों में अल्टरनेटिव व्यवस्था भी की कई है। नए आदेश के मुताबिक एक पाली वाले स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7.30 से लगेंगी और 11.30 तक छुट्टी होगी। जहां दो पाली में स्कूल संचालित हैं, वहां भी समय बदला गया है। सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक केवल हाई और हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं लगेंगी। सोमवार ( 3 अप्रैल) को जिला शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किए गए हैं।



स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव



रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर के अनुसार तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यह 5 अप्रैल से प्रभावशील होगा। जिला शिक्षा विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक राजधानी के ऐसे स्कूल जो एक पाली में संचालित हैं, वहां सुबह 7.30 बजे से क्लास लगेगी और 11.30 बजे तक छुट्टी होगी। अभी एक पाली वाले कई स्कूलों में 12.30 तक और कई स्कूलों में 2 बजे तक छुट्टी होती है। इसी तरह जहां दो पाली में स्कूल लगते हैं वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक लगेंगी। जबकि दूसरी पाली में 11.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक हाई और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं लगेंगी। 



ये खबर भी पढ़िए...






छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने लिखा था पत्र



गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा था और स्कूलों के संचालन का समय बदलने की मांग की थी। उन्होंने पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर स्कूलों के संचालन का समय 7.30 से 11.30 करने की मांग की थी।  बता दें कि रायपुर जिले में 1410 सरकारी और 913 निजी स्कूल हैं। यह निर्देश सभी स्कूलों के लिए मान्य होगा।


बढ़ती गर्मी से बदला स्‍कूलों का समय छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर time of schools changed rising heat time of schools changed Effect of heat in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज स्कूलों का समय बदला Chhattisgarh News