/sootr/media/post_banners/29386c9ce6ad2d0ef3223a1f4d320876ad95b2704d2468f626fc3ddd02b62c01.jpeg)
SAKTI. सक्ती जिले के भाटागांव में आज (24 फरवरी) स्कूल वैन पलटने से 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिसमें से पांच बच्चों की हालत गंभीर है। सभी घायल बच्चों को आसपास के खरसिया ओर रायगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लगातार हो रही स्कूल वाहनों के हादसे से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे
सक्ती जिले के भाटागांव में सनसाइन हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होता है। उसमें आसपास के कई अन्य गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से उनके लिए वैन की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार (24 फरवरी) की दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के बाद उसी स्कूली वैन में सवार होकर बच्चे अपने-अपने घर जा रहे थे, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे भाटागांव के पास स्थित फगुरम चौकी क्षेत्र में चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर पलट गई।
चालक घायल अवस्था में घटना स्थल से भागा
हादसे स्कूल वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चालक की हालत भी गंभीर थी, लेकिन जैसे ही गाड़ी रुकी वह मौके से भाग गया। इसके बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्चों को संभाला और एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस से बच्चों को खरसिया स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां पांच बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें...
स्कूल संचालक भी गायब
इस घटना के बाद से स्कूल का संचालक भी गायब हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर यहां स्कूल वैन का संचालन किया जा रहा था। अब जब पुलिस मामले की जांच करेगी तब कई और तथ्य सामने आएंगे।
कांकेर हादसे में पांच स्कूली बच्चों की हुई थी मौत
हाल ही में कांकेर जिले में हुए हादसे में आठ स्कूली बच्चों की मौत हुई थी। वहीं कोरबा जिले में बच्चों के स्कूल बस से उतरने के बाद उसमें आग लग गई थी। स्कूल वाहनों में हो रही इन घटनाओं से स्कूल वाहनों में बच्चों के सुरक्षित होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।