Bilaspur,21 अप्रैल 2022। शहर के गोंडपारा इलाक़े में स्थित सर्राफ़ा व्यापारी के यहाँ आभूषण देखने के बहाने घुस कर लूट करने और प्रतिरोध करने पर गोली मारने वाले तीन बदमाशों में से दो पुलिस हिरासत में है, जबकि एक अन्य फ़रार है जिसकी तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही है।सर्राफ़ा व्यापारी दीपक सोनी पर कट्टे से फ़ायर करने वाले बदमाश की पहचान मोहम्मद रमज़ान के रुप में हुई है, इसी को व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ा और फिर भीड़ ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।इस घटना में एक अन्य मुक्ति साय को पुलिस ने रेल्वे स्टेशन से पकड़ा जबकि तीसरे बदमाश रमज़ान अली की तलाश जारी है।
मोहम्मद रमज़ान है सरग़ना
बिलासपुर में लूट और गोली कांड करने वाले इस गिरोह का शातिर बदमाश मोहम्मद रमज़ान है। वह बिलासपुर इलाक़े में पहले भी वारदात कर चुका है। मोहम्मद रमज़ान गतौरा दारु भट्टी कांड में जेल में भी रहा था, इसका नाम दर्रीघाट डकैती में भी षड्यंत्र रचने वालों के रुप में आया था। उड़ीसा के सुंदरगढ़ झारसूगूड़ा इलाक़े में भी रमज़ान के खिलाफ मामले दर्ज हैं। मोहम्मद रमज़ान शातिर है और हर बार साथी बदलता हैँ, यह शनिचरी रपटा के पास ज्वैलरी व्यापारी से लूट और सकरी में कैमरा लूट में भी शामिल था, पुलिस के पास इसकी तस्वीर थी और पुलिस इसे तलाश भी रही थी।
कॉल करने की वजह से पकडाया मुक्ति
लूट की वारदात असफल होने के बाद जब बदमाश भागे तो मोहम्मद रमज़ान भीड़ के हत्थे चढ़ गया, बाईक वहीं गिर गई लेकिन मुक्ति साय और रमज़ान अली भाग निकलने में सफल हो गए, लेकिन मुक्ति साय ने भीड़ से मोहम्मद रमज़ान की ज़बर्दस्त पिटाई देखी थी। मुक्ति साय और रमज़ान अली अलग-अलग रास्ते पर भागे। मुक्ति साय स्टेशन पहुँच कर शालीमार एक्सप्रेस में बैठ गया। और बोगी में बैठकर मोहम्मद रमज़ान का हाल ख़बर जानने कॉल करने लगा, जिस वक्त फ़ोन आ रहा था, एडिशनल एसपी उमेश पटेल के पास मोबाइल था, जब पूछा गया तो रमज़ान ने बता दिया कि वह मुक्ति साय का कॉल है जो घटना में शामिल था। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने तेज़ी से लोकेशन हासिल किया और शालीमार एक्सप्रेस के छूटने के ठीक पहले उसे पकड़ लिया।
अब फ़रार रमज़ान की तलाश
बिलासपुर पुलिस को अब फ़रार रमज़ान अली की तलाश है, पुलिस सूत्रों के अनुसार वह जल्द पकड़ में आ जाएगा, टीम उसकी टोह में लगी हुई हैं। लूट का विरोध करने की वजह से गोली कांड का शिकार हुआ सर्राफ़ा व्यापारी दीपक सोनी जिसके जाँघ में गोली लगी है वह पूरी तरह सुरक्षित है और तेज़ी से रिकव्हर कर रहा है।