/sootr/media/post_banners/0aaaed9433db597c9f37dbb8297716553d3807504d99d911b38aa170d5c56e79.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया है। यह आरोप शराब घोटाले से जुड़ा है। दस्तावेजों के साथ सामने आई आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में 2 हजार नहीं बल्कि 9 हजार करोड़ रूपए घोटाला हुआ है। शराब घोटाले में सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्री-नेता और चहेते शामिल हैं। घोटाले में कई टॉप ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का संरक्षण मिला है। घोटाले का अवैध पैसों का बड़ा हिस्सा अनवर ढेबर और कई राजनीतिक नेताओं के पास पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल का सीएम पद से दें इस्तीफा मांगा है।
आधिकारिक वेबसाइट बंद क्यों?- आप
सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाने के साथ साथ कई सवाल भी खड़े किए हैं, जिसमें उन्होने विभाग की आधिकारिक वेबसाइट excise.cg.nic.in को क्यों बंद रखा गया है यह भी पूछा है। इसके साथ ही 33 जिलों के आबकारी अधिकारी कहां हैं और कितनों से पूछताछ हुई। सभी अधिकारी, कलेक्टर, सचिव, मुख्यमंत्री समेत राष्ट्रपति को पत्र लिखा गया, लेकिन दो सालों तर इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अनवर ढेबर और सीएम भूपेश बघेल के बीच का क्या रिश्ता है? आबकारी आयुक्त ने अपनी संपत्ति का ब्योरा क्यों छिपाया, इसकी जांच क्यों नहीं हुई? मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री और कांग्रेस के नेताओं-मंत्रियों के खिलाफ जांच अबतक क्यों नहीं हुई?
शिकायतों को दरकिनार कर दिया- आप
कोमल हुपेंडी ने कहा है कि 3 साल से छत्तीसगढ़ में हो रही शराब की अवैध बिक्री कर करोड़ों-अरबों की काली कमाई की गई है, यह बात कोमल हुपेंडी ने कई कथित सबूतों के साथ कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों द्वारा छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को नशे की लत डाल अपना, अपने चहेतों और अपने आकाओं का घर भरा जा रहा है। पूरे मामले को लेकर कोमल हुपेंडी ने कहा कि पार्टी के सह सचिव अभिषेक जैन द्वारा विगत 3 सालों से लगातार मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक शासन में बैठे जवाबदार अधिकारियों से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक को पूरे सबूतों के साथ शिकायत पत्र प्रेषित किया गया। लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार काली कमाई करने में इतनी व्यस्त थी कि सभी शिकायतों को दरकिनार कर दिया।