याज्ञवलक्य मिश्रा, RAIPUR. एसआई भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आज यानी 6 नवंबर को बड़ी संख्या में युवाओं ने बूढ़ा तालाब स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के विरोध में नारे लगाए। छात्रों ने आरक्षण रोस्टर लागू कर जल्द से जल्द लंबित सभी भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि अब हम क्या करें। हमें बताया जाए, हम चोर बन जाएं क्या। यही कहते हुए जमकर नारेबाजी करते रहे।
यह है पूरा मामला
बड़ी संख्या में छात्रों ने सरकार से आरक्षण रोस्टर और SI भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया गया है। तब से छत्तीसगढ़ में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई सरकारी भर्तियों को दोबारा शुरू किया जाए। ये परीक्षा 6 नवंबर को ही आयोजित होने वाली थी। इसलिए छात्रों ने आज का ही दिन काला दिवस मनाने का फैसला लिया था। हाथ में तख्तियां लिए कैंडिडेट्स जमकर नारेबाजी करते दिखे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वनसेवा परीक्षा और बिजली विभाग परीक्षा का भी मुद्दा उठाया।
आयु सीमा में शिथिलता की रखी मांग
आयु सीमा से जुड़े सवाल पर छात्रों ने कहा कि पांच साल पहले की यह वेकेंसी हैं, जिसके चलते जो युवा 30 साल के थे, वह अब 35 वर्ष के हो चुके हैं। अगर वे परीक्षा निकाल भी लेते हैं, तब उनकी फिजिकल की परीक्षा होगी। तब उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, फिलहाल हमने सरकार से इस मामले में बात नहीं की है लेकिन हम सरकार से मांग रखते हैं कि सरकार इस मामले में शिथिलता बरते।