BILASPUR. आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री रायपुर से अकलतरा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान नांदघाट के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद मंत्री की गाड़ी के आगे का दोनों टायर ब्लास्ट हो गया। हालांकि, इस घटना में टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री टीएसी सिंहदेव दूसरी गाड़ी से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं।
दो पहिया वाहन चालक को बचाने के फेर में डिवाइडर से टकराई
जानकारी के अनुसार रायपुर से अकलतरा जा रहे टीएस सिंहदेव के काफिले में आगे चल रही गाड़ी दामाखेड़ा के बाद दरचुरा के समीप एक दो पहिया वाहन चालक को बचाने के फेर में डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें गाड़ी के टायर मौके पर ही फट गए। इस दुर्घटना का असर काफिले के अन्य किसी वाहन पर नहीं हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
चालक ने गाड़ी को काटने की कोशिश की, पर पूरा नहीं काट पाए
हादसे के संबंध में टीएस सिंहदेव ने अकलतरा में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि आते समय पायलटिंग गाड़ी के सामने एक वाहन आ गया। चालक ने गाड़ी को तेजी से काटने का काम किया। दूसरे तरफ चले गया, पीछे हम लोग थे। चालक ने गाड़ी को काटने की कोशिश की, पूरा नहीं काट पाए, जिससे डिवाइडर से हम लोग टकराए। फिर देखा की दोनों टायर फट गया था. लेकिन आप लोगों की दुआ थी कि एक भी चोट नहीं लगा।
बालोदः सड़क हादसे में भाजपा नेता घायल
बालोद जिले के सांकरा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक शुक्ला और किशोरी साहू सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं। अभिषेक शुक्ला के सिर और मुंह में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाजपा नेता गुरुर में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। तभी गुरुर से बालोद की तरफ तेज रफ्तार आ रही बोलेरो वाहन ने भाजपा नेताओं की कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों नेता बुरी तरह घायल हो गए है। घटना की सूचना बाद तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिकी उपचार के बाद अभिषेक शुक्ला को रेफर कर दिया गया है।