BILASPUR. प्रदेश में नशीली पदार्थों की तस्करी बढ़ती ही जा रही है। हालांकि समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन तस्करों के हौसले बुलंद है। इस बीच, ट्रेनों में गांजा के साथ शराब का भी अवैध ढंग से परिवहन हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार हीराकुंड एक्सप्रेस से ब्रांडेड 30 बोतल शराब जब्त की गई है। इनकी अनुमानित की कीमत एक लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आज अमृतसर से विशाखापत्तम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में शराब तस्करी की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी सतर्क हो गई और मुखबिर से पूरी जानकारी खंगालने के बाद ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का इंतजार करने लगी। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को पकड़ने की तैयार की। कुछ स्टाफ ट्रेन की दूसरी तरफ खड़े हो गए। वहीं कुछ प्लेटफार्म में सतर्क हो गए। ताकि वह भाग न सके। वहीं टीम के कुछ सदस्य जनरल कोच में पहुंचे।
जनरल कोच में दोनों आरोपियों के होने की सूचना थी। हालांकि इससे पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और यात्री परिसर में जांच की गई। इसके बाद ट्रेन के कोच में पहुंचे। तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उनके पास ट्राली बैग एवं पिट्ठू बैग था, जो भारी था। इस दौरान सबसे पहले सामान्य पूछताछ की गई। जिस पर एक ने अपना नाम विनय सिंह (50) निवासी नवीनगर थाना औरंगाबाद बताया। उसके पास रखे बैगनी रंग के ट्राली बैग से अंग्रेजी शराब मिली। वहीं दूसरे ने अपना नाम उपेंद्र सिंह (50) बताया। यह सुभाष नगर नहर पारा महासमुंद का निवासी है। इसके पास से ट्राली बैग भी बड़ी मात्रा में शराब जब्त हुई। इस पर दोनों आरोपितों को शराब समेत जब्त कर जीआरपी थाने लाया गया।