Dantewada. बस्तर में विवादित कारणों से चर्चाओं में आने वाली आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी सोनी सोरी के घर का बिजली बिल वसूलने में बिजली विभाग के ही पसीने छूट गए हैं। नॉन पेमेंट की स्थिति में पॉवर डिस्कनेक्ट के नियम का पालन करते हुए बिजली विभाग ने बिजली काटी तो इसे लेकर राहुल गांधी से सवाल हो गया। इस के बाद बिजली विभाग ने बिजली बिल पटाए जाने के लिए पंद्रह दिन की मोहलत देते हुए कनेक्शन जोड़ दिया है। लेकिन सोनी सोरी ने कहा है कि, मैंने तो जोड़ने कहा ही नहीं है, नहीं जोड़ना था क्योंकि बिजली बिल पटाने के पैसे नहीं है। सरकार मेरी नौकरी मुझे वापस नहीं दे रही है, अब नौकरी नहीं है तो पैसे कैसे आएँगे और बिजली बिल बग़ैर पैसे के कैसे पटेगा।
कौन है सोनी सोरी
नक्सलियों से संबंध रखने के केंद्रीय आरोप के साथ पुलिस ने सोनी सोरी को कई मामलों में आरोपी बनाया था। जबकि सोनी सोरी को गिरफ़्तार किया गया तब वे आश्रम अधीक्षिका थीं। क़ानूनी कार्यवाही में वे लंबे अरसे तक उलझी रहीं। खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले हिमांशु कुमार,जिनके दिल्ली में प्रभावशाली संबंध हैं उनके ज़रिए सोनी सोरी का मसला पुलिस बर्बरता की शिकार पीड़ित महिला के रुप में लगातार मीडिया की सुर्ख़ियाँ और खबरें बनती रहीं। सोनी सोरी के हवाले से ही हिमांशु कुमार ने पुलिस अधिकारियों पर गुप्तांग में रेत पत्थर डालने के आरोप लगाए थे। सोनी सोरी ज़मानत पर छूटीं और फिर उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव भी लड़ा। बीते साल मार्च में सोनी सोरी को अदालत ने एस्सार मामले से भी बरी कर दिया। यह अंतिम मामला था जो कोर्ट में लंबित था। उसके बाद से सोनी सोरी ने आवेदन देकर आश्रम अधीक्षिका की नौकरी वापस माँगी है। सोनी सोरी के अनुसार वे कलेक्टर दंतेवाड़ा से लेकर सीएम भूपेश बघेल से मिल कर आवेदन दे चुकी हैं लेकिन अब तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है।
बीस हज़ार से उपर हो चुका बकाया,लेकिन सोनी सोरी की दो टूक- नहीं पटाऊँगी
सोनी सोरी के निवास का बिजली बिल बकाया बीस हज़ार पार हो चुका है। सोनी सोरी का स्पष्ट कहना है कि बिजली बिल वे नहीं पटाएँगी क्योंकि उन्हें नौकरी वापस नहीं मिली है, नौकरी नहीं मिलने से उनके पास पैसे ही नहीं है, इसलिए वे नहीं पटा सकतीं। श्रीमती सोनी सोरी ने कहा
“बिजली बिल नहीं पटा बोल कर कनेक्शन काटे थे, फिर से जोड़ दिए। मैं तो बोली कि काहे जोड़ रहे हो, मैंने तो पैसा पटाया नहीं है।मैं पटाऊँगी भी नहीं क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं है। मेरी नौकरी सरकार वापस दे दे तो पैसे आ जाएँगे तब मैं बिजली बिल पटा सकती हूँ।”
पुलिस का बढ़ा सरदर्द
बिजली बिल नहीं पटाने से सोनी सोरी का घर अंधेरे में आने से जो सबसे ज़्यादा परेशानी बढ़ी वह पुलिस महकमे की बढ़ी। सोनी सोरी को सुरक्षा के लिए गार्ड दिए गए हैं। ये सुरक्षा कारणों से हमेशा सोनी सोरी के साथ रहते हैं, वास्तविकता में परेशानी इन जवानों की बढ़ी है।इसी सोनी सोरी के बिजली काटे जाने का मसला राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनदीप पुनिया की ओर से जिन शब्दों के साथ आया जिससे यह ध्वनित हुआ कि, प्रशासन ने किसी सवाल या मसले से रुष्ट होकर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर यह कार्यवाही की है। मनदीप पुनिया ने राहुल गांधी से कहा था
“आप से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि, आप लगातार कह रहे हैं डर का माहौल है नफरत फैल रही है।आपकी सरकार छत्तीसगढ में है,वहां पर साेनी साेरी जो कि,इंटरनेशल ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट मानी जाती है उनके घर की बिजली काट दी गई है वो अंधेरे में रह रही है। डर का माहौल भी आपको दिख रहा है,क्याेंकि इस यात्रा से आप कह रहे हैं कि, सिविल साेसायटी पत्रकार वकील जो जो सेक्शन डरा हुआ है,उसके मन के डर को आप कम करना चाहते हैं, तो साेनी साेरी जो कि, इंटरनेशनल एक्टिविस्ट हैं वाे डर के अंधेरे में बैठी हुई हैं,वहां आपकी सरकार है। यदि आपकी सरकार आ गई तो जो छत्तीसगढ में हो रहा है क्या वही होगा ”