याज्ञवल्क्य मिश्रा,Raipur, कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में गिरफ़्तार सीएम बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करने से हाईकोर्ट जस्टिस सचिन सिंह राजपुत ने इंकार कर दिया। हाईकोर्ट में श्रीमती सौम्या चौरसिया की ओर से ज़मानत याचिका लगाई गई थी। सौम्या चौरसिया दो दिसंबर को गिरफ़्तार की गई थीं और 14 दिसंबर तक ईडी की रिमांड में रहने के बाद से वे केंद्रीय जेल में बंद हैं। सौम्या चौरसिया को ईडी ने इस कथित कोयला घोटाला और अवैध वसूली गिरोह के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी को ताक़त देने वाली वह महिला बताया है जिसके प्रभाव के आगे पूरे राज्य की प्रशासनिक मशीनरी बेबस थी। ईडी ने सौम्या चौरसिया को लेकर पेश पूरक चालान में संपत्तियों का ब्यौरा देते हुए दावा किया है कि, इस अवैध वसूली से होने वाली आय से सौम्या चौरसिया ने बेनामी संपत्तियों की ख़रीद की, और रिश्तेदारों के माध्यम से काले धन के रक़म को व्हाइट करने की क़वायद की।
अब आगे क्या
हाईकोर्ट में अब एक बार फिर ज़मानत याचिका की प्रक्रिया होगी। याचिका पर रजिस्ट्रार के पास जाएगी और चीफ़ जस्टिस के ज़रिए किसी नए कोर्ट को ज़मानत याचिका विचार के लिए भेजी जाएगी।
दिन भर की पूछताछ के बाद उठा ले गई RP को ED
ED की कार्रवाई प्रदेश के अलग अलग इलाक़ों में चल रही है। पंक्तियों के लिखे जाने तक भी कार्रवाई जारी है। अब से कुछ देर पहले कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह को ईडी उनके घर से लेकर कार्यालय चली गई है। आर पी सिंह से दिन भर पूछताछ की गई थी।
कोषाध्यक्ष रामगोपाल के यहाँ छापा जारी, पर रामगोपाल नदारद
ईडी की कार्रवाई पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के यहाँ भी जारी है। लेकिन खबरें हैं कि रामगोपाल अग्रवाल ईडी की कार्रवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने इस अनुपस्थिति के बावजूद कार्रवाई जारी रखी है।
ईडी की कार्रवाई के बीच MLA यादव का ट्विट !
ईडी की कार्रवाई भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के यहाँ भी जारी है। इस कार्रवाई के दौरान जबकि ईडी देवेंद्र यादव से पूछताछ कर रही थी, देवेंद्र यादव के ट्विटर हैंडल से ट्विट हुआ जिसमें लिखा गया है
“ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा
हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा..
जय हिंद जय छत्तीसगढ़”
ईडी की कार्रवाई जारी रहेगी
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर सूत्रों ने बताया है कि कार्रवाई अभी जिन जगहों पर चल रही है वहाँ ये कार्रवाई जारी रहेगी।संकेत दिए गए हैं कि आने वाले दो दिन रायपुर कोर्ट पर नज़रें रखी जाएँ।