बिलासपुर HC में आज भी निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की सुनवाई, कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ED ने किया था अरेस्ट

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
 बिलासपुर HC में आज भी निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की सुनवाई, कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ED ने किया था अरेस्ट

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bilaspur. कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ईडी के द्वारा गिरफ़्तार सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव (निलंबित) सौम्या चौरसिया की हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। यह सुनवाई 5 अप्रैल को भी जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे टी बी राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम की वजह से सुनवाई आधे घंटे ही हो पाई।



ईडी ने जमीनों के रिकॉर्ड पेश किए



प्रवर्तन निदेशालय की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडेय और एडिशनल सॉलीसिटर जनरल एस वी राजू ने तर्क और तथ्य रखे। ईडी की ओर से आयकर विभाग के छापे के दौरान जब्त डायरियों की एंट्री और जमीनों की खरीदी के ब्यौरे पेश किए। ईडी की ओर से यह स्थापित करने की कवायद है कि जो संपत्ति अभिलेखों में शांति चौरसिया के नाम से दर्ज है। दरअसल उसका मूल स्त्रोत सौम्या चौरसिया हैं। सौम्या चौरसिया की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद थे। 



ये भी पढ़ें...






5 अप्रैल को सेंकड हाफ में हो सकती है सुनवाई



जस्टिस पी सैम कोशी इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। ईडी 5 अप्रैल को भी इस मामले में अपने तर्क प्रस्तुत करेगी। ईडी के तर्कों के बाद बचाव पक्ष अपने तर्क देगा।


CG News सीजी न्यूज Soumya Chaurasia सौम्या चौरसिया Soumya's bail plea hearing on April 5 सौम्या की जमानत याचिका 5 अप्रैल को सुनवाई