नितिन मिश्रा, Bilaspur. आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में 4 घंटे का पावर ब्लॉक किया जा रहा है। यह ब्लॉक आज यानी 18 अप्रैल और 21 अप्रैल को 4 घंटे के लिए किया जाएगा। इसके चलते इन रूटों से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
नागपुर- दुर्ग सेक्शन में 4 घंटे के पॉवर ब्लॉक के चलते बहुत सी ट्रेनें प्रभावित होने वाली है। जिससे यात्रियों को गर्मी में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। देरी से रवाना होने वाली गाडियां:- दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 01 घंटे लेट से चलेगी। दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित की करने की तैयारी है।
रायपुर रेल्वे प्रबंधन ने भी मांगी है 24 घंटे ब्लॉक की अनुमति
रायपुर रेल्वे स्टेशन से 20 अप्रैल को कोई भी ट्रेनें 24 घंटे तक नहीं गुजरेंगी। डीआरएम संजीव कुमार ने रेल्वे बोर्ड को पत्र लिख कर 20 अप्रैल के बाद 24 घंटे के ब्लॉक की अनुमति मांगी है। दरअसल प्लेटफार्म नंबर 7 से रेल्वे फुट ओवरब्रिज, RRI केबिन और वाल्टियर लाइन को जोड़ने की वजह से ब्लॉक की अनुमति मांगी गई है। वहीं कई ट्रेनें कैंसिल होंगी और कई ट्रेनों को सरोना स्टेशन से डायवर्ड किया जाएगा। बता दें कि रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां को कैंसिल किया जाना था या फिर कुछ ट्रेनों को रायपुर स्टेशन से और कुछ ट्रेनों को सरोना स्टेशन से चलाया जाना था।लेकिन अब कुछ ही ट्रेनें कैंसिल होंगी और कई ट्रेनों को सरोना स्टेशन से रवाना किया जाएगा।