याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर प्रदेश के आठ जिलों के कप्तानों के स्थानांतरण कर दिए है। इनमें कोरबा रायगढ़ बिलासपुर राजनांदगांव जैसे हाई प्रोफाइल जिले शामिल हैं। जो लिस्ट जारी हुई है, उसके अनुसार सदानंद कुमार को नारायणपुर से रायगढ़, संतोष सिंह को कोरबा से बिलासपुर,अभिषेक मीणा को रायगढ़ से राजनांदगांव का कप्तान बनाया गया है। वहीं राजनांदगांव कप्तान रहे प्रफुल ठाकुर अब मुख्यमंत्री सुरक्षा के एसपी जबकि बिलासपुर में लंबे समय तक एसपी रहीं पारुल माथुर को अब डीआईजी एंटी करप्शन ब्यूरो का प्रभार दिया गया है, जबकि नारायणपुर जिले के कप्तान अब पुष्कर शर्मा होंगे वहीं योगेश पटेल को जीपीएम का एसपी बनाया गया है।
उदय किरण को कोरबा का प्रभार
जीपीएम याने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी रहे उदय किरण को कोरबा भेजा गया है। बीते दौर में उदय किरण कोरबा के एडिशनल एसपी रह चुके हैं। उस दौर में बतौर एडिशनल एसपी उदय किरण की सीधी टकराहट दबंग मंत्री जय सिंह अग्रवाल से हुई थी। दबंग मंत्री जय सिंह अग्रवाल अक्सर कर भिड़ंत कर जाते हैं। कई मौक़ों पर मंत्री जय सिंह अपनी ही सरकार में प्रभावशाली ब्यूरोक्रेट से ही दो-दो हाथ करते दिखते रहे हैं।