दुर्ग में मामूली बातचीत के बीच हुआ झगड़ा चाकूबाजी तक पहुंचा, बड़े भाई की मौत, छोटे की हालत गंभीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में मामूली बातचीत के बीच हुआ झगड़ा चाकूबाजी तक पहुंचा, बड़े भाई की मौत, छोटे की हालत गंभीर

DURG. शहर के कंडरापारा इलाके में रविवार (19 फरवरी) की रात दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई है और छोटा भाई गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में साधारण बातचीत के बाद ये विवाद शुरू हुआ जिसने इतना बड़ा रूप ले लिया और एक की जान ही चली गई।



तीनों आरोपी नशे में थे



रविवार (19 फरवरी) की रात करीब 10 बजे कंडरा पारा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास में चाकूबाजी की ये घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक बजरंग नगर कंडरापारा में रहने वाला गजेंद्र विश्वकर्मा (20) का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले राकेश साहू,अजय साहू और घनश्याम साहू उर्फ पप्पू से मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। गजेंद्र विश्वकर्मा और उस पर हमला करने वाले तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। वे आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच तीनों युवकों ने गजेंद्र को जमकर पीट दिया। झगड़ा होते देख गजेंद्र के छोटे भाई रमेश विश्वकर्मा ने तत्काल अपनी मां दुरपति विश्वकर्मा को जानकारी दी। 



ये भी पढ़ें...






बीच- बचाव करने पहुंचे छोटा भाई को भी मारा चाकू



इसके बाद दुरपति अपने छोटे बेटे रमेश विश्वकर्मा के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर के पहुंच गई। मौके पर राकेश साहू और घनश्याम साहू उर्फ पप्पू ने गजेंद्र को पकड़ लिया था और तीसरा युवक अजय साहू उसे चाकू मार रहा था। ऐसा नजारा देख मां बेटे के होश उड़ गए। रमेश बीच- बचाव करने के लिए उनकी ओर दौड़ा, लेकिन, जैसे ही वह गजेंद्र के पास पहुंचा, आरोपी अजय साहू ने उसके पेट पर भी चाकू मार दिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। दुरपति के दोनों बेटे वहीं जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। तब उसने आसपास के लोगों को आवाज दी और उनकी मदद से दोनों को अस्पताल लेकर गई।



पकड़े गए आरोपी



अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि गजेंद्र की मौत हो चुकी है। जबकि रमेश की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि अस्पताल पहुंची पुलिस ने गजेंद्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया। दुरपति ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद तीनों आरोपियों राकेश साहू, अजय साहू और घनश्याम को हिरासत में ले लिया गया है।

 


durg stabbing stabbing death stabbed durg death दुर्ग चाकूबाजी चाकूबाजी मौत चाकू मारा दुर्ग मौत