रायपुर में प्रदेश भाजपा महामंत्री कश्यप ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के मामले कांग्रेस पर साधा निशाना  

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में प्रदेश भाजपा महामंत्री कश्यप ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के मामले कांग्रेस पर साधा निशाना                      

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है। इस बीच, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस की टीका टिप्पणी मामले में 4 फरवरी, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा महामंत्री व राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। वहीं राष्ट्रहित की नीतियों को लागू करने के कारण भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस का विनाश हो रहा है। कांग्रेस तीन राज्यों में ही सिमट गई है। 



रायपुर के भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन



रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कश्यप ने कहा कि देश के विकास और अपने विनाश से कांग्रेस बौखला गई है, उसके भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस के नेताओं की मति भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस आचरण से तो भ्रष्ट हमेशा से रही है, अब मानसिकता से भी पथ भ्रष्ट हो गई है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व विधायक भोजराज नाग, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, राजाराम तोड़ेम, सत्यानंद राठिया, उधेश्वरी पैकरा एवं परमेश्वरी राजवाड़े मौजूद रहे। 



ये खबर भी पढ़ें...






राष्ट्रपति को अपमानित करने की धृष्टता कांग्रेस ने की



कश्यप ने कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं कि आदिवासी समाज का कोई व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर आसीन रहे। इसलिए कांग्रेस के नेता बार-बार राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं। आदिवासियों से नफरत के चलते कांग्रेस के सांसद खुद को राष्ट्रपति पर भी टिप्पणी करने से रोक नहीं पाए। यही कारण है कि इतिहास में पहली बार बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आधारहीन टिप्पणी करके राष्ट्रपति को अपमानित करने की धृष्टता कांग्रेस ने की। उनके अभिभाषण को राजनीति से प्रेरित बताया।



आदिवासी समाज की बेटी का कांग्रेस ने किया था विरोध 



बीजेपी नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी समाज की बेटी महामहिम राज्यपाल महोदया पर लगातार अनर्गल टिप्पणी करके उनको नीचा दिखाने का काम कांग्रेसियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। जब राष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में द्रौपदी मुर्मू समर्थन मांगने छत्तीसगढ़ आई थी तो किसी भी कांग्रेसी नेता ने उनसे मिलने की जरूरत भी महसूस नहीं की थी। इसके साथ ही आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति न बने इसके लिए कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया जो खुद उनकी पार्टी का नेता नहीं था।



आदिवासी समाज के उत्थान के लिए ट्राइबल अफेयर्स के बजट को बढ़ाया



केन्द्र की मोदी सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 70 प्रतिशत बढ़ा दिया। वहीं कांग्रेस की सरकार में वर्ष 2013-14 से तुलना करें तो आदिवासी वर्ग के लिए बजट को 190 फीसदी बढ़ाया गया। जबकि कांग्रेस सरकार इसे प्रतिवर्ष 5 फीसदी भी नहीं बढ़ाती थी। केन्द्र की मोदी सरकार ने मात्रात्मक त्रुटि को सुधारकर लाखों जनजाति समुदाय के लोगों को इसका अधिकार दिया। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को नचाने का काम किया और आज भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों को देश का सर्वोच्च पर दिलाया है।


CG News सीजी न्यूज कांग्रेस पर साधा निशाना targeted Congress State BJP General Secretary Kashyap Congress getting destroyed press conference Raipur प्रदेश भाजपा महामंत्री कश्यप कांगेस का हो रहा है विनाश रायपुर में संवाददाता सम्मेलन