RAIPUR. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दावेदारी बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा कल छत्तीसगढ़ आ रही हैं। इसके पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान आ गया है। आज अंबिकापुर में मरकाम ने कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा केंद्रीय संगठन तय करेगा। यह भी कहा कि यहां सिंहदेव सहित सभी मंत्री काम कर रहे हैं, कोई भी चेहरा हो सकता है। बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा।
सियासी राग से नया बखेड़ा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह कहकर संगठन की चिंताएं बढ़ा दी हैं कि पहली बार चुनाव जीतना आसान होता है, लेकिन दूसरी बार चुनाव में जाने से पहले उपलब्धियां बतानी होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ये दावा कर रहे हैं कि सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर काम कर रही हैं। वहीं संगठन के नेताओं के अलग सियासी राग ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए..
केरल स्टोरी मुद्दाविहीन बीजेपी का दंगाई फॉर्मूला
वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म मुद्दाविहीन बीजेपी का दंगाई फॉर्मूला है। जब बीजेपी के पास जनसरोकारों के मुद्दे उठाने को नहीं रहते तब बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति करती है। बीजेपी देश में 9 साल से सरकार चला रही है। उसके पास मोदी सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं है जिसे जनता के बीच लेकर जाये इसलिए वह फिल्मी कहानियों के आधार पर जनमत को दिग्भ्रमित करने के लिये केरला स्टोरी जैसी फिल्मों को आगे करने का षडयंत्र रच रही है। बीजेपी में साहस है तो वह मोदी सरकार के 2014 में वायदों आधार पर जनता के बीच जाने का साहस दिखाए। साहस है तो मोदी के वायदा खिलाफी पर पिक्चर बनाने की हिम्मत करे।