जगदलपुर में बोले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार में 8 मंत्री आदिवासी; दंतेवाड़ा को हमने बनाया एजुकेशन हब

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में बोले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार में 8 मंत्री आदिवासी; दंतेवाड़ा को हमने बनाया एजुकेशन हब

JAGDALPUR. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदलपुर में कहा कि कल नारायणपुर में जो घटना हुई उससे मन दुखी हुआ। बीजेपी नेताओं की हत्या ने सबको झकझोर दिया है। इस हमले का जवाब प्रजातांत्रिक तरीके से देंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि राजीव गांधी के लिए बस्तर पिकनिक स्थल था। अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य देने का वादा किया था, उसे पूरा किया।



'हमने दंतेवाड़ा को एजुकेशन हब बनाया'



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व CM रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को पावर कट स्टेट बनाया। दंतेवाड़ा को एजुकेशन हब बनाया। बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई हमने संचार क्रांति लाने के लिए मोबाइल और लैपटॉप बांटा। आदिवासियों को राष्ट्रपति का भाषण सुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब यूरोप का विकास रुका हुआ है, तब भी भारत विकास कर रहा है।



'मोदी सरकार में 8 आदिवासी मंत्री'



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में 8 आदिवासी मंत्री हैं। ऑटोमोबाइल की दुनिया में भी हम तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। कोरोना की 2-2 वैक्सीन हमने मात्र 9 महीने में बना दी। उन्होंने कहा कि 38 हजार एकलव्य टीचर नियुक्त होंगे। आदिवासी इलाके में 43 स्कूल छत्तीसगढ़ में हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



छग में आदेश की लगातार नाफरमानी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, दो IAS अफसरों के खिलाफ जमानती वारंट जारी



बीजेपी नेताओं के परिजन से मिले जेपी नड्डा



इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में बीजापुर और बस्तर के दिवंगत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन से मिले। जेपी नड्डा ने मृतकों के परिजन से कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। वहीं परिवार वालों ने निष्पक्ष जांच की मांग की। नारायणपुर में भी जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि दी। जेपी नड्डा ने सागर साहू के परिजन से भी मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे। कल नक्सलियों ने सागर साहू की गोली मारकर हत्या की थी। 


BJP National President JP Nadda बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा JP Nadda statement जेपी नड्डा का बयान JP Nadda visit to Chhattisgarh JP Nadda announcement जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा जेपी नड्डा की घोषणा