/sootr/media/post_banners/47497f33b40135e130e70d5733ef5ca9baf0058130a6dd31a7fe1ad3cecc054c.jpeg)
Raipur. अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। जिसमें कवासी लखमा मोदी सरकार को घेरते दिख रहे हैं। लखमा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 सालों में बस्तर को 9 रुपए भी नहीं दिए हैं। वहीं मंत्री कवासी लखमा ने मन की बात के 100वें कार्यक्रम को लेकर चल रही बीजेपी की तैयारियों पर कहा है कि फालतू मन की बात हम क्यों सुने? हमे और कोई काम नहीं है क्या?
'मोदी सरकार ने 9 सालों में 9 रुपए भी बस्तर को नहीं दिए'
बीजेपी के बस्तर फोकस को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि प्रियंका गांधी की रैली से बीजेपी के नेता बौखलाएं हुए हैं। केंद्र में बीजेपी के कार्यकाल को 9 साल हो गए, बस्तर को 9 रुपए भी नहीं मिले हैं। अबूझमाड़ में बीजेपी के नेता पहले हेलीकॉप्टर में जाते थे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में बस्तर में विकास हुआ तो बीजेपी के नेता पगला गए हैं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। राजनीतिक दल है जाएं कोई रोक नहीं रहा लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूत है।
'15 लाख रुपए काला धन मिले तो सुनेंगे मन की बात'
छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर जोरदार तैयारियों में लगी हुई है। इस पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि15 लाख रुपए काला धन मिले तो सुनेंगे, महंगाई कम करें, पेट्रोल डीजल के दाम कम करें तो सुनेंगे। झूठ बोलने से मन की बात कोई नहीं सुनेगा।
फालतू बात को क्यों सुने हम, हमें कोई और काम नहीं? वहीं गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया है और बीजेपी पर निशाना साधा है। लखमा ने कहा कि बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी, ये झूठ बोलने वाली नंबर 1 पार्टी है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलता है। किसी को यहां पनाह नहीं देंगे, अगर बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह हमें फोन कर बताएं तो उसको तुरंत पकड़ लेंगे।