रायपुर में शंकराचार्य निश्चलानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानन्द मेरे सामने बालगोपाल! हिंदू राष्ट्र बनाना संकल्प, सबके पूर्वज हिंदू थे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रायपुर में शंकराचार्य निश्चलानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानन्द मेरे सामने बालगोपाल! हिंदू राष्ट्र बनाना संकल्प, सबके पूर्वज हिंदू थे

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का प्रवास चल रहा है। निश्चलानंद स्वामी छत्तीसगढ़ में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के लिए आए हुए हैं। निश्चलानंद सरस्वती ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द मेरे सामने बाल गोपाल हैं। जब हिंदू राष्ट्र बन जाएगा तो रामराज्य अपने आप आ जाएगा। बीते दिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द ने हिंदू राष्ट्र के विरोध में बयान दिया था कि हिंदू राष्ट्र की नहीं रामराज्य की मांग करनी चाहिए।



क्या हुआ मसला



ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि देश को हिंदू राष्ट्र नहीं, राम राज्य की जरूरत है। इस पर आज एक पत्रकार ने गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद से सवाल कर दिया तो जवाब में शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि वे मेरे सामने बालगोपाल हैं। उनके गुरुजी ने जिनसे पढ़ा था उनसे ही मैंने भी विद्या अध्ययन किया है, उन्हीं से मेरा संन्यास भी हुआ है। क्रम होता है, हिंदू राष्ट्र होगा तभी तो रामराज्य होगा। सबके पूर्वज हिंदू थे या नहीं इस तथ्य पर कौन पानी फेर देगा?'



ये खबर भी पढ़िए..



कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने केंद्र सरकार से कहा- शिक्षा के मंदिरों में बॉलीवुड के गानों पर बंद हो बहन-बेटियों का डांस



शुरू में जवाब देने से बचे पर फिर कह दिया



शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बात को सवाल के रूप में पूछा गया तो शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने टालने की कोशिश की और मीठी झिड़की भी लगाई। उन्होंने कहा कि लड़ाने-भिड़ाने वाले हैं आप, आपका कोई प्रश्न हो तो पूछिए। युद्ध करवाने की बात मत कीजिए। हजारों प्रश्न पूछो सबका उत्तर मिलेगा। हालांकि इसके बाद उन्होंने बालगोपाल वाला बयान दिया।


Shankaracharya Nischalananda Shankaracharya Nischalananda in raipur Statement on Hindu Rashtra Avimukteshwarananda Statement on Ram Rajya शंकराचार्य निश्चलानंद रायपुर में शंकराचार्य निश्चलानंद हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान राम राज्य को लेकर बयान