रायपुर में अजय चंद्राकर बोले- भागवत कथा को नहीं मानते भूपेश, सत्यनारायण ने कहा- राजनीतिक रूप से टिप्पणी करते हैं बीजेपी विधायक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में अजय चंद्राकर बोले- भागवत कथा को नहीं मानते भूपेश, सत्यनारायण ने कहा- राजनीतिक रूप से टिप्पणी करते हैं बीजेपी विधायक

RAIPUR. कुरुद के शिक्षा विभाग के बीईओ को सस्पेंड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बलरामपुर में सीएम भूपेश बघेल ने बीईओ पर कार्रवाई करना सही बताया है। उन्होंने कहा​ कि मंत्री विधायक के घर जाने का आदेश देना गलत है, किसी के घर भागवत हो तो बीईओ का आदेश गलत है। सीएम ने कहा कि बच्चों को आदेश दिया इसलिए कार्रवाई हुई है।



सीएम भूपेश की सभी ग्रंथों के प्रति श्रद्धा



इसी मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल की सभी ग्रंथों के प्रति श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर राजनीतिक रूप से टिप्पणी करते हैं, अजय चंद्राकर अपने विवेक से काम करें। आपको बता दें कि अजय चंद्राकर ने कहा था कि सीएम भूपेश बघेल भागवत को नहीं मानते।



अजय चंद्राकर ने किया ट्वीट



अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने कुरुद बीईओ की एक छोटी भूल के कारण एक कुरुद और एक धमतरी के निकृष्ट कांग्रेसी के कहने पर कार्रवाई कर दी तो क्या माननीय मुख्यमंत्री भागवत कथा और प्रेरक उद्बोधन सुनने आए सज्जन कांग्रेसियों को भी पद से हटाएंगे या निलंबित करेंगे ?



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर पर ईडी ने डाली रेड, सीएम बघेल को बीजेपी पर आया गुस्सा



सीएम ने दिए थे कुरुद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश



गौरतलब है कि जिले के कुरुद में भागवत कथा सुनने के लिए बीईओ फतेह मोहम्मद कोया द्वारा आदेश जारी किए जाने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश डीईओ को दिए थे। बीते दिनों धमतरी जिले में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम को शिकायत मिली थी कि कुरुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद एफएम कोया ने कुरुद के खेल मेला मैदान में आयोजित जया किशोरी जी की भागवत कथा सुनने ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रमुखों को बच्चों को लाने निर्देश जारी किया है। इस शिकायत को सीएम भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए बीईओ को तत्काल हटाने के आदेश दिए थे।



बीईओ को भागवत सुनने का आदेश देना भारी पड़ा



धमतरी में बीईओ को भागवत सुनने का आदेश देना भारी पड़ गया। सीएम भूपेश बघेल को  इसकी जानकारी मिली तो सीएम ने कुरूद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश डीईओ को दिए थे। दरअसल कुरुद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश बीईओ ने शिक्षकों को जारी किया था। इस आदेश के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जताते हुए कुरुद बीईओ के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत की थी। 


Case of Bhagwat Katha in Chhattisgarh suspension of Kurud BEO Suspended for listening to Bhagwat Katha Ajay Chandrakar tweeted about CM Bhupesh Congress leader Satyanarayan Sharma replied छत्तीसगढ़ में भागवत कथा का मामला कुरुद बीईओ के सस्पेंड होने का मामला भागवत कथा सुनने पर सस्पेंड अजय चंद्राकर ने किया ट्वीट सत्यनारायण शर्मा ने दिया जवाब