/sootr/media/post_banners/6e2b9aa42a1f08b6e0ee093e9db6c24f273e5eb67c69e53035fd75e169a425a9.jpeg)
JANJGIR CHAMPA.जांजगीर के नैला क्षेत्र के कन्हईबंद गांव में सनकी युवक के द्वारा कुत्ते की डंडे से बेदम पिटाई करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब मामले में आरोपी अजीत यादव को नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुत्ते को डण्डे से पीटते वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था और शिकायत को लेकर जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती और रायगढ़ जिले के जीव प्रेमी जांजगीर एसपी कार्यालय पहुंचे थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 289 और पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, जीव प्रेमी ने नैला उपथाना में रिपोर्ट लिखाई थी। जिसमें सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में कुत्ते की बेदम पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था और इस वीडियो को कन्हईबंद गांव के अजीत यादव के द्वारा इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया था।
ये भी पढ़े...
सड़क पर कुत्ते को घसीटा
वीडियो में युवक कुत्ते को डंडे से बेदम पीटते जा रहा था और उसे सड़क पर घसीटा जा रहा था। मामले के तूल पकड़ने और जीव प्रेमी की थाने में रिपोर्ट दर्ज के बाद आरोपी अजीत यादव की गिरफ्तारी हो गई है और उसे मामले में जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोई इंसान इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? क्या कोई अपने सनकपन में इस हद तक जा सकता है कि मूक जानवर की डण्डे से अंधाधुंध पिटाई करे? खैर, अपनी करतूत की वजह से सनकी युवक अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है और कानून को हाथ में लेने का भी उसे सबक मिल गया है।