SURAJPUR. नगर के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तब हड़कंप मच गया जब यहां अपने घर के कमरे में सो रही युवती की लाश मिली। किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि युवती किसी दुकान में काम करती थी। पुलिस अलग—अलग एंगल से सुराग तलाशने में जुटी है
कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज गली में हुई हत्या
आपको बता दें कि वारदात सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज गली में हुई है। यहां 22 वर्षीय युवती अपने घर में रहती थी। आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह उसकी रक्तरंजित लाश नजर आई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली थाने से तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव का मुआयना करने पर पता चल रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतारा है।
यह खबर भी पढ़ें
पुलिस पूछताछ कर जानकारी में जुटी
आशंका जताई जा रही है कि रात में सोते समय या देर रात हमलावर पहुंचा होगा और फिर हमला कर दिया होगा। हालांकि किसी के साथ दुश्मनी थी या फौरी तौर पर हुए विवाद या अन्य इरादे से पहुंचे आरोपी ने हमला किया है इसका पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
फोरेंसिक टीम की ली जाएगी मदद
वहीं इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम से संपर्क किया है। साथ ही डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जाएगी। डॉग के जरिए उम्मीद की जा रही है कि वह हत्यारे का पता लगा सकता है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना स्थल कमरे से और शव पर मिले हत्यारे से संबंधित किसी न किसी चीज से जानकारी जुटाकर उस तक पहुंच सकती है। इसके लिए अंबिकापुर संपर्क किया गया है। वहां से टीम आने के बाद जांच की दिशा आगे बढ़ाई जाएगी। बहरहाल शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।