AMBIKAPUR. सरगुजा पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे सिरफिरे आशिक युवक को गिरफ्तार किया है, जो एक लड़की को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509 ख के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। दरअसल, एक युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली के रहने वाले नमन अरोरा से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। इसके बाद आरोपी उस पर शादी का दबाव बनाने लगा और जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी के द्वारा युवती को अश्लील आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान किया जाने लगा।
आरोपी नमन अरोरा को गिरफ्तार कर सरगुजा लाया गया
इस मामले में पुलिस ने आरोपी नमन अरोरा के खिलाफ धारा 509 ख व आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस की साइबर टीम ने जब लोकेशन निकाली तो आरोपी का लोकेशन दिल्ली में मिली। इसे बाद सरगुजा पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी नमन अरोरा को गिरफ्तार किया और उसे सरगुजा लाई है। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट सहित अलग—अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है और पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।
ये भी पढ़ें...
एक अन्य घटना में 28 किलो गांजा जब्त, दो युवती और दो युवक हिरासत में
एक अन्य घटना में अंबिकापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 28 किलो गांजा जब्त किया। गांजे की तस्करी में कोलकाता की दो युवतियां भी शामिल है। अंबिकापुर की प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित पुलिस साहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार के सिवान से दो युवती और दो युवक भारी मात्रा में गांजे की तस्करी करने बस स्टैंड पर पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने दो युवती और दो युवकों को हिरासत में लिया और इनके कब्जे से पुलिस ने 28 किलो गांजा बरामद किया। बताया जा रहा है कि गांजे की तस्करी में शामिल दोनों युवती कलकत्ता की रहने वाली है और आर्केस्ट्रा में काम करती हैं। वर्तमान में दोनों युवती बिहार के सिवान जिले में रह रही है। सिवान में रहने वाले दो युवक नीतीश कुमार और बिहारी कुमार के साथ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर गांजे की तस्करी कर रही थी। इसे सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।