याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. प्रदेश में चल रहे ईडी के छापों को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सुशील शुक्ला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जब जब राजनैतिक स्तर पर लड़ने में अक्षम होती है तो ईडी सीबीआई आईटी को आगे करती है। सुशील शुक्ला ने सरकार की नीतियों का ज़िक्र करते हुए कहा है बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद चौदह सीटें भी नहीं बचा पाएगी।
BJP का युवा मोर्चा की तरह ED मोर्चा IT मोर्चा है
प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने करारा तंज किया है। सुशील शुक्ला ने कहा
“जैसे बीजेपी के अनुषांगिक संगठन होते हैं, भारतीय जनता युवा मोर्चा, भारतीय जनता महिला मोर्चा, बिलकुल वैसे ही ईडी मोर्चा है, सीबीआई मोर्चा है,आईटी मोर्चा है”
बीजेपी मुद्दा विहीन
कांग्रेस ने दावा किया है कि, बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही सरकार के खिलाफ नहीं है। वह इस कदर मुद्दा विहीन है कि छत्तीसगढ़ सरकार के कामों का श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को देती है।जबकि उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्रेय देना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में जारी है ED की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में लगभग 6 महीने से प्रवर्तन निदेशालय छापेमार कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां भी रेड मारी गई है। वहीं अधिकारियों और व्यापारियों पर भी जांच चल रही है। जब से ED छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही है तब से हर छापे के बाद कांग्रेस बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष को डराने और बीजेपी को लाभ पहुंचाने के नीयत से ED कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज नेताओं ने यह आरोप बीजेपी पर लगाए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कई बार E की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं।