/sootr/media/post_banners/b094e41db4d9570ed2aa26c0ce397859735816d1914976f54acb98b2fb6bd968.jpeg)
JANJGIR. जांजगीर की चांपा पुलिस ने शिक्षिका से गाली गलौज कर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 2 महिला और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 11 नवंबर को विद्यालय की दीवार पर किसी ने शिक्षिका के संबंध में अपशब्द लिख दिया था। इसके संबंध में कक्षा 9वीं और 10वीं के सभी छात्रों से कक्षा में पूछताछ करने के बाद मामला गंभीर हो गया था।ॉ
यह है पूरा मामला
दरअसल, शिक्षिका अंजू कुमारी भारते ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शासकीय हाईस्कूल पोड़ीखुर्द में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। 11 नवम्बर को विद्यालय की दीवार पर किसी ने शिक्षिका के संबंध में अपशब्द लिखे थे। इसके संबंध में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के सभी छात्रों से कक्षा में पूछताछ की गई थी। इसी बात को लेकर रहसलाल बघेल, निरकली बघेल और पार्वती बाई बघेल विद्यालय आ धमकी। आरोप है कि तीनों ने शिक्षिका अंजू कुमारी भारते से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान भी पैदा किया।
इसके बाद शिक्षिका की रिपोर्ट पर चांपा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 186, 294, 332, 353, 506 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी पोड़ी खुर्द गांव निवासी रहसलाल बघेल, निरकली बघेल एवं पार्वती बाई बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अश्लील वीडियो अपलोड करने पर एक गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव से सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB नई दिल्ली से सायबर टीम की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस ने मल्दा गांव के युवक ईश्वर चंद्र कश्यप द्वारा आपने मोबाइल से फेसबुक में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने आईटी एक्ट 67 (ब) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। मामले में हसौद पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले मल्दा गांव के आरोपी युवक ईश्वर चंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।