RAIGARH. भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाना है। अब ये एक नई खबर निकलकर सामने आई है, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बॉलरों का सामना करने से पहले सचिन की गेंदबाजी का सामना करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं रायगढ़ के उभरते युवा गेंदबाज सचिन चौहान की, जो टीम इंडिया के बैट्समैनों को अभ्यास कराएंगे, ताकि वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों से निपटने के लिए अभ्यस्त हो सकें।
20 जनवरी को भारतीय खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करेंगे
आपको बता दें कि सचिन को 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान नेट बालर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा का कहना है कि 21 जनवरी को रायपुर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच वन डे मैच होने वाला है। इस अंतरराष्ट्रीय मैच में 19 जनवरी को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच जाएंगे। वहीं 20 जनवरी को अभ्यास सत्र रहेगा। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें
सचिन के लिए भी शानदार मौका साबित होने वाला है
इसमें शहर के युवा खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ की अंडर 25 टीम के सदस्य और बॉलर के रूप में स्थापित सचिन चौहान को बुलावा आया है। वे इस अभ्यास सत्र में नेट बालर के रूप में भारतीय टीम को गेंदबाजी करेंगे। आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम के सदस्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक जैसे कई खिलाड़ी अपनी शुरुआत नेट बॉलर के रूप में कर चुके हैं। ऐसे में यह सचिन के लिए भी शानदार मौका साबित होने वाला है। सचिन को आने वाले समय में आईपीएल टूर्नामेंट या ऊंचाई पर पहुंचाने में भी यह मददगार साबित हो सकता है।
मिला बड़ा प्लेटफार्म
आपको बता दें कि सचिन के लिए यह बड़ा अवसर साबित हो सकता है। न सिर्फ बल्लेबाजों को कोच और अन्य कोचिंग स्टाफ के निर्देश के अनुरूप गेंदबाजी करने से स्वयं के अभ्यास का, बल्कि इससे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नजर भी उस पर रहेगी। कोच से लेकर टीम इंडिया के कप्तान यदि सचिन की गेंदबाजी से प्रभावित हुए तो उनका करियर निश्चित तौर पर चमक सकती है।